Relationship Secret: समय कभी किसी के लिए एक जैसा नहीं होता है. खुशी या गम किसी की भी लाइफ हमेशा एक जैसी नहीं चलती है. व्यक्तिगत जीवन हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ उतार-चढ़ाव आते-जाते रहते हैं, लेकिन बात अगर आपके जीवनसाथी की हो तो यह एक इमोशनल और संवेदनशील विषय है. ऐसी स्थिति में कई कपल्स एक दूसरे का सहारा बनते हैं और कदम से कदम मिलाकर चलते हैं. वहीं कुछ कपल्स स्ट्रेस के चलते एक दूसरे से केवल झगड़ते ही रहते हैं.

 

कभी कभी बात इतनी बढ़ जाती है कि करियर का ग्राफ सुधरने की बजाए और भी बिगड़ता चला जाता है, दूरियां बढ़ जाती है और सब कुछ लगभग खत्म सा होने लगता है. ऐसे में रिलेशनशिप को बचाए रखने के लिए अपने साथी के बुरे वक्त में उसका सहारा बनना बेहद ज़रूरी है. आइए जानते हैं कि, अगर आपके पार्टनर के करियर में दिक्कत आ रही है तो आप उन्हें कैसे सपोर्ट कर सकते हैं. 

 

खुद को शांत रखें, ब्लेम गेम न खेलें

अगर आपके जीवनसाथी की जॉब में कुछ दिक्कतें आ रही हैं या फिर जॉब चली गई है तो खुद को शांत रखें कभी भी पार्टनर को ब्लेम न करें. ब्लेम गेम खेलने से बेहतर ऑप्शन है कि, आप अपने पार्टनर से चर्चा करें कि, वह इस स्थिति से कैसे बाहर निकल सकता है. इसके अलावा आप उन्हें इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए क्या कर सकते हैं इस पर भी ध्यान दें और पार्टनर से चर्चा करें. 

 

पार्टनर की बातों को धैर्य से सुनें

अगर आपका पार्टनर आपसे नौकरी की दिक्कतों को लेकर बात करता है तो आप उन बातों को धैर्य से सुनें. कई बार सामने वाली की बात सिर्फ सुन लेने से ही वह हल्का महसूस करने लगता है, और ट्रामा से उबर पाता है. यह आपके लिए भी अच्छा है कि, आपका पार्टनर ज्यादा तनाव न लें और सकारात्मक रहें. इससे आपके पार्टनर को लाइफ में आगे बढ़ने के लिए हिम्मत और आत्मविश्वास मिलेगा. 

 

दूसरों से शेयर न करें

कुछ लोगों की आदत में होता है कि, वो अपने बीच की बात दूसरों से शेयर करते हैं. अगर आप भी अपने पार्टनर की जॉब से जुड़ी बातें दोस्तों या फिर रिश्तेदारों से शेयर करेंगे तो शायद यह बात आपके पार्टनर को पसंद नहीं आएगी. इस बात की भी संभावना है कि, इसके बाद आपके पार्टनर को उन लोगों के सामने जाने में शर्मिंदगी महसूस हो, इसलिए बेहतर यही है कि, ऐसी बातें किसी से भी शेयर न करें. 

 

नई जॉब ढूंढने में मदद करें

अगर आपके पार्टनर की जॉब चली गई है तो नई नौकरी ढूंढने में उनका सपोर्ट करें, उन्हें यह एहसास दिलाएं कि, वह अकेले नहीं बल्कि आप उनके साथ हैं. पार्टनर की जॉब प्रोफाइल के अनुरूप नई नौकरी तलाशने का जितना ज्यादा हो सकें प्रयास करें. पार्टनर का रिज्यूमें अपडेट करना या फिर जॉब पोर्टल्स पर अपलोड करने में उनकी मदद करें. अगर आपका पार्टनर कुछ समय के लिए कोई कोर्स करना चाहे या फिर पढ़ाई करना चाहें तो आप उनका पूरा सपोर्ट करें.

 

ये भी पढ़ें