किसी भी रिश्ते के लिए उसमें प्यार और विश्वास का होना बेहद जरूरी होता है. इसके साथ ही अगर कुछ बातों का ख्याल रखा जाए तो आपस में कभी भी दूरी नहीं आएगी. अक्सर हम अपनी जिदंगी के सबसे खास इंसान के लिए वो तमाम कोशिशे करते हैं जिसके कारण संबंध मजबूती मिलती है. रिश्तों में भी उतार चढ़ाव आते रहते हैं पर अगर आपका भरोसा पक्का है तो किसी भी हालात में रिलेशनशिप मजबूत बना रहेगा.
जब आप अपने लाइफ पाटर्नर के साथ रिश्ते की शुरुआत करते हैं तो आपको यह अंदाजा लगाना मुश्किल होता है कि दोनों का साथ कब तक बरकरार रहेगा. बेहतर होगा कि आप अपने खास साथी से ऐसा वादा करें जिससे भरोसा बेहद मजबूत हो जाए और हां इस बात का जरूर ख्याल रखें कि इन वादों को आप कभी अपने पार्टनर के साथ ना तोड़े.
रखेंगे एक-दूसरे की पसंद का ख्याल
जब हम अकेले होते हैं तो अपने बारे में ज्यादा सोचते हैं पर जब आप किसी ऐसे रिश्ते के साथ जुड़ जाते हैं जिसको जिंदगी भर निभाना है, तो ऐसे में अपनी पार्टनर की पसंद का ख्याल रखना जरूरी हो जाता है. जीवनसाथी को खुश रखना और उसे स्पेशल फील कराने का कोई भी मौका ना छोड़े. साथ ही ऐसी आदतों से तौबा करने का वादा करें जो आपके पार्टनर को पसंद नहीं है.
उसकी खुशी और गम दोनों में होंगे शामिल
खुशियों में हर कोई एक दूसरे का साथ देता है पर किसी भी रिश्ते की असली परख बुरे वक्त में होती है. आप अपने पार्टनर से यह वादा करें कि खुशियां और गम दोनों ही तरह के इमोशन में आप उनका साथ देंगे. अक्सर कहा जाता है कि दर्द में साथ देने से रिश्ता और भी मजबूत होता है.
ईमानदार रहने का वादा
अपने लाइफ पार्टनर से वादा करें कि जिस तरह आप अपने माता-पिता, भाई-बहन और दोस्तों के प्रति ईमानदार रहते हैं, वैसा ही एटीट्यूड अपने प्यार के प्रति रखेंगे. ईमानदारी की कमी से भरोसा टूटने में देर नहीं लगती जिसका नतीजा रिश्ते में दरार आना.
हमेशा रहेंगे एक-दूसरे के साथ
जिदंगी के हालात हमेशा एक से नहीं रहते, ऐसे में रिश्ते टूटने का डर हमेशा बना रहता है, पर अगर आप अपने पार्टनर से यह वादा करें कि सिचुएशन चाहे जैसा भी हो आप उनका साथ कभी नहीं छोडेंगे, तो ऐसा करने से भरोसे में इजाफा होगा और आपका रिलेशन हमेशा बरकरार रहेगा.