Relationship Tips: यह आमतौर पर देखा गया है कि एक सफल इंसान के जीवन में लोगों की मौजूदगी थोड़ी ज्यादा होती है. समाज में सफलता का मतलब है और अच्छी नौकरी होना और पैसों की कमी न होना. ऐसे में कई बार कई लोग हमसे आकर्षित होते हैं. हम एक नए रिश्ते में बंधे हैं और वह हमारी जिंदगी का हिस्सा बन जाता है. लेकिन, समय के साथ हमें इस बात का एहसास होता है कि वह इंसान हमारी जिंदगी में हमारे पैसों के लिए आया है. अगर आप भी आपने पार्टनर की इस कसौटा पर परख करना चाहते हैं तो इन आसान टिप्स को अपनाकर पहचान कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं उन आसान टिप्स के बारे में-  


हर समय पैसों की कमी का रोना
जब हम किसी भी रिश्ते में बंधे हैं तो हमारे बीच पैसों को लेकर बातचीत होना आम बात है. लेकिन, अगर हर समय आपका पार्टनर पैसे को लेकर रोता है तो यह बिलकुल भी ठीक बात नहीं है. हो सकता है उनकी परेशानी Genuine हो लेकिन, पैसों को लेकर उनकी आदत हमेशा रोने वाली है तो यह संकेत है कि उन्हें आपके पैसों में ज्यादा दिलचस्पी है.  


पैसे खर्च करना बंद कर दिया
जब आपके रिलेशनशिप की शुरुआत हुई थी तो आपका पार्टनर आपके ऊपर पैसे खर्च करता था लेकिन, समय के साथ उन्होंने यह सब करना बंद कर दिया क्योंकि अब उन्होंने आपकी विश्वास जीत लिया है. यह दिखता है कि वह आप से रिश्ते के बजाए पैसे लेने में ज्यादा दिलचस्पी दिखा रहे हैं.


बार-बार आपके पैसों को लेकर बात करना
कहा जाता है कि किसी की सैलरी के बारे में उससे नहीं पूछना चाहिए. लेकिन, जब हम किसी के साथ रिश्ते में रहते है तो यह बात लागू नहीं होती. लेकिन, हर समय आपके पैसों पर डिसकस करना भी सही नहीं है. अगर आपके पार्टनर हर समय आपके पैसों को लेकर बात करते हैं तो यह समझ लीजिए कि उनकी नजर आपके पैसों पर हैं.


अपने काम के लेकर सजग न होना
कई बार जब आप बहुत ज्यादा पैसे खर्च करने लगते है तो सामने वाला अपने काम को लेकर सजग नहीं रहता है. यह लापरवाह रवैया बताता है कि वह पैसे को लेकर आप पर dependent हो गया है और अपने काम को लेकर अब संजीदा नहीं है.


भविष्य में पैसे Invest करने में दिलचस्पी न दिखाना
कई बार लोग प्यार में इतने पागल हो जाते हैं कि उन्हें आंख के सामने दिखने वाली सच्चाई भी नजर नहीं आती है. अगर आपका पार्टनर भविष्य की बात तो करता है लेकिन, उसके लिए invest करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है तो साफ संदेश है कि उसकी नजर आपके पैसों पर है. आपको ऐसे में सावधान होने की जरूरत है. 


ये भी पढ़ें-


Symptoms of Weight Gain: दिखने लगे है यह लक्षण तो आप भी हो गए हैं मोटापे का शिकार, सतर्क होने की है जरूरत


Shahi Paneer Recipe: घर में आने वाले हैं मेहमान, टेस्टी शाही पनीर रेसिपी बनाकर करें उन्हें Impress