एक्सप्लोरर
Relationship Mistakes: महिलाओं को रास नहीं आती पुरुषों की ये 5 आदतें, कई बार रिश्ता भी टूट जाता है
Relationship Tips : पुरुषों की कई आदतें महिलाओं को पसंद होती हैं लेकिन कई आदतें उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं होती हैं. अगर समय रहते इन आदतों को न बदला जाए तो रिश्ता खराब हो सकता है.
![Relationship Mistakes: महिलाओं को रास नहीं आती पुरुषों की ये 5 आदतें, कई बार रिश्ता भी टूट जाता है relationship tips These habits can spoil your relationship change it if you also have any of these Relationship Mistakes: महिलाओं को रास नहीं आती पुरुषों की ये 5 आदतें, कई बार रिश्ता भी टूट जाता है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/683a356e8e9a1ada8daab5fac37a96c81657445052_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पार्टनर की आदतें
Relationship Tips: रिलेशनशिप (Relationship) में आपकी हर आदत पार्टनर को पसंद आए ये जरूरी नहीं. कई बार ऐसा भी होता है जब आपकी कई आदतें बार-बार पार्टनर के सामने आती हैं तो आप उनकी नजरों में भरोसा खोने लगते हैं. बात आपके चरित्र और व्यवहार पर आ जाती है. कई बार तो आपकी फीमेल पार्टनर आप पर शक तक करने लगती हैं. ऐसी स्थिति में रिश्ते बोझिल से लगने लगते हैं और टूटने तक की कगार पर आ जाते हैं. इसलिए अगर आप में भी ये आदतें (Habits) हैं तो आज से ही बदल लीजिए. यहां हम आपको बता रहे हैं ऐसी ही 5 बुरी आदतों को जो महिलाओं को बिल्कुल भी रास नहीं आती...
फीमेल पार्टनर पर रौब जमाना
कई मेल पार्टनर ऐसे होते हैं तो बात-बात में रौब जमाते रहते हैं. वे महिलाओं के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करते. जब भी बात करते हैं तो डांटकर ही बात करते हैं. ऐसी आदतें आपकी फीमेल पार्टनर (Female Partner) को बिल्कुल भी पसंद नहीं आते. बात-बात पर पार्टनर की इंसल्ट करना आपके रिलेशनशिप को प्रभावित कर सकता है.
फ्लर्ट की आदत आज ही छोड़ दें
ऐसे लड़के या पार्टनर भी लड़कियों को बिल्कुल पसंद नहीं आते, जो रिलेशनशिप में रहने के बावजूद दूसरी लड़कियों से फ्लर्ट करते रहते हैं. ऐसा करने से आपकी फीमेल पार्टनर को लगता है कि आप उनके रिश्ते को तवज्जो नहीं दे रहे हैं. उनके रिश्ते को लेकर सीरियर नहीं है. इससे उन्हें इनसिक्योर महसूस होने लगता है और रिश्ते की डोर कमजोर होने लगती है.
गंदगी में जीने की आदत ठीक नहीं
कई मेल पार्टनर साफ-सफाई पर ज्यादा ध्यान नहीं देते. वह न तो खुद की साफ-सफाई बेहतर तरीके से करते हैं और ना ही जहां रहते हैं, उस जगह की. ऐसे गंदगी पसंद पार्टनर महिलाओं को बिल्कुल भी रास नहीं आते. कई बार सफाई को लेकर झगड़े होते हैं और यह रिश्ता टूटने तक का कारण बन सकता है.
पार्टनर की दोस्त को रिस्पेक्ट दें
फीमेल पार्टनर के फ्रेंड को तवज्जों न देना भी आपकी उन आदतों में शामिल हैं, जो आपके रिश्ते को प्रभावित कर सकता है. कई मेल पार्टनर अपनी पत्नी या फीमेल पार्टनर की महिला मित्र के साथ कंफर्ट महसूस नहीं करते. उनके साथ मिलने पर कॉन्शियस हो जाते हैं. उनका यह व्यहार उनके पार्टनर को बुरा लग सकता है. वे इसे इग्रोर करना मान सकती हैं और रिश्ते पर इसका प्रभाव पड़ सकता है.
झूठ न बोलें
अगर आप बात-बात पर झूठ बोलते हैं तो यह आपकी फीमेल पार्टनर की नजर में आपकी वैल्यू को कम कर सकता है. इससे उनका भरोसा आप पर से टूटता है और रिश्ते में टांसपरेंसी कम होने लगती है. आपका झूठ बोलना आपकी फीमेल पार्टन को बिल्कुल भी पसंद नहीं होता है.
इसे भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)