Relationship Tips: खास है मर्दों के ये 3 सीक्रेट्स, अपने पार्टनर से भी नहीं करते शेयर
Relationship Advice: रिलेशनशिप में रहने के बाद भी कुछ लोग सारी बातें अपने पार्टनर से शेयर नहीं करते हैं. ज्यादातर पुरुष ऐसे होते हैं जो ऊपर से कुछ और दिखाते हैं और अंदर से कुछ और ही होते हैं.
Relationship Tips in Hindi: ज्यादातर महिलाओं को लगता है कि वो अपने पार्टनर (Partner) के बारे में सब कुछ जानती हैं लेकिन ये उनकी गलतफहमी है. पुरुषों की कुछ खास बातें ऐसी भी होती हैं जो वो एक लंबे समय तक रिलेशनशिप (Relationship) में रहने के बाद भी अपने पार्टनर (Partner) से शेयर नहीं करते हैं. ज्यादातर पुरुष ऐसे होते हैं जो ऊपर से कुछ और दिखाते हैं और अंदर से कुछ और ही होते हैं. आइए जानते हैं पुरुषों के उन खास राज के बारे में जिसे वो सबसे छिपा कर रखते हैं.
मानसिक सहारा- आपके पार्टनर ऊपर से खुद को कितना भी मजबूत क्यों ना दिखाते हों लेकिन अंदर ही अंदर वो आपसे इमोशनल सपोर्ट (Emotional support) की उम्मीद रखते हैं. हालांकि वो इस बात को खुलकर एक्सेप्ट (Accept) करने से हिचकते हैं. वो बाहर से हमेशा स्ट्रान्ग (Strong) दिखने की कोशिश करते हैं लेकिन अंदर से वो भी प्यार महसूस करना चाहते हैं.
डर जाहिर नहीं करते- पुरुषों को बचपन से ही समझाया जाता है कि वो मजबूत और उन्हें किसी से भी नहीं डरना है. यही वजह है कि बड़े होकर भी वो कभी भी अपने डर को किसी दूसरे व्यक्ति के सामने एक्सप्रेस (Express) नहीं करना चाहते हैं. उन्हें लगता है कि डर जाहिर करने से उनकी कमजोरी सामने आ जाएगी. इसकी वजह से उनके मन में कई बार खुद को लेकर निगेटिविटी (Negativity) भी आ जाती है.
लुक रखता है मायने- पुरुष भले ही इस बात को स्वीकार न करें लेकिन वो अपने पास से गुजरने वाली हर महिला को एक बार नजर उठाकर जरूर देखते हैं. वो उस महिला के लुक (Look) से ही उसकी पूरी पर्सनैलिटी (Personality) की परख कर लेते हैं. अगर महिला थोड़ा सा भाव दे तो वो अपनी दिलचस्पी खुलकर जाहिर करने लगते हैं.
Relationship Tips: पार्टनर ने दिया धोखा? इस तरह रिश्ते को दे सकते हैं एक और मौका
Relationship Tips: ब्रेकअप नहीं सिर्फ ब्रेक लेने से ही बन जाएगी बात, रिश्ते को ऐसे करें रिफ्रेश