Make A Relationship Strong: रिश्ता (Relationship) तोड़ना आसान होता है लेकिन उसे जोड़कर रखना उतना ही मुश्किल होता है. यह बात चाहे लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज हर किसी पर लागू होती है. यहां हम आपको कुछ ऐसी बाते बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से अगर आपके रिश्ते में भी दरार आ रही है या फिर रिश्ता खत्म होने के कगार पर है तो ये टिप्स (Tips) अपनाकर आप अपने टूटते रिश्ते को बिखरने से बचा सकते हैं. 


आपको ऐसे ही अपने पार्टनर को जाने नहीं देना है. यह आपके दिमाग में हमेशा रिश्ते के टूटते वक्त ध्यान रखना है. अगर आप उनसे सच्चा प्यार करते हैं तो उनसे एक बार जरूर बात कर के देखें. बात करने से ही बात बनती है. अगर आप इस इगो में रह गए कि वो आपके पास बात करने के लिए पहले आए तो हो सकता है आपका रिश्ता फिर दोबारा से जुड़ ही ना पाए. इसलिए एक बार बात करने का चांस को ना गवाएं उनसे जरूर बात करें. 


एक ही टॉपिक को दोहराए नहीं
हर बार एक ही चीज या बात को लेकर अपने पार्टनर चींच न करें. इससे बात और बिगड़ ही सकती है. इसलिए जिस बात से उन्हें गुस्सा आता है उस बात को दोहराए नहीं. वरना छोटी छोटी बातों के कारण भी रिश्ते में दरार आने लगती है और यही बात रिश्ते की टूटने की वजह बन जाती है.


सॉरी कहना
सॉरी बोल देना से कोई बड़ा या छोटा नहीं हो जाता. यह मूल मंत्र तो आप जानते ही होंगे. सॉरी बोल देने से कोई हमसे बड़ा नहीं होगा और ना ही छोटा तो अगर आपके रिश्ते में कभी किस बात को लेकर आपका पार्टनर आपसे गुस्सा है या बात बहुत बडत्री हो गई है जिससे रिश्ता खराब भी हो सकता है तो आप सॉरी बोलना सीखें. इससे सीचुएशन सुधरेगी ही. और अपनी गलती पर माफी मांगने से कोई छोटा नहीं हो जाता है.


दिल पर लेकर ना बैठें
कभी कभी किसी बात को लेकर इतना उसे दिल पर लेकर बैठ नहीं जाना चाहिए कि उससे रिश्ता टूट (Broken Relationship) ही जाए. इसलिए कभी कभी किसी बात को इग्नोर भी कर देना चाहिए. अगर हर बात का इशू बनने लगे तो फिर तो कभी रिश्ता आगे बढ़ ही नहीं सकता. इसलिए पार्टनर की हर बात को दिल पर लेकर ना बैठें.


ये भी पढ़ें-


Hyderabad Famous Food: हैदराबाद के इन 5 पकवानों को चखेंगे तो दीवाने हो जाएंगे आप


Relationship Tips: पार्टनर को फैमिली से मिलाते वक्त रखेंगे इन बातों का ख्याल, देखिएगा फिर बन जाएगी बात