Relationship Tips: जब दो लोग एक रिश्ते में होते हैं, तो उनके बीच बहुत सी बाते होती हैं चाहें फिर वो प्यार हो या टकरार. बहुत सी बाते ऐसी होती हैं जो दोनों के बीच प्यार से पता चल जाता है, मगर कुछ बाते ऐसी भी होती हैं जो दोनों के बीच कैसी बातचीत है इस बात पर निर्भर करती हैं. एक रिश्ते में जहां महिलाओं को उनकी भावनाओं और असहमति के बारे में ज्यादा स्पष्ट समझा जाता है, तो वहीं पुरुष उन बातों को अधिकतर दबाने का प्रयास करते हैं जिससे दोनों के बीच झगड़ा हो सकता है. वैसे तो हर पुरुष कभी-कभी अपने अंदर चल रही उथल-पुथल को अपने साथी के साथ शेयर करना चाहते हैं, मगर उनके अंदर पनपी हुई असुरक्षा की भावना के चलते ऐसा करने में सक्षम महसूस करते हैं क्योंकि इससे उनका मर्दाना रूप धुंधला हो जाता है, तो आइए आज हम आपको ऐसी कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हर पुरुष अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड से छिपाता है.


अधिक आकर्षक पाते हैं अन्य महिलाओं को पुरुष
ये आज के समय की एक बड़ी सच्चाई है कि एक पुरुष अपनी पत्नी या गर्लफ्रेंड से ये छिपाता है कि वे दूसरी महिलाओं की ओर आकर्षित हो रहा है. किसी भी महिला को यह बात जानने में बहुत अधिक बुरा लग सकता है, मगर साथ ही किसी की भी सुंदरता और उसके स्वभाव की तारीफ करना बेहद स्वाभाविक है. लेकिन इस बात को हर इंसान अपने पार्टनर से छिपाके रखता है. किसी भी पुरुष द्वारा ऐसा करना अपने रिश्तों में किसी भी प्रकार की गलतफहमी या विवाद से बचने के लिए किया जाता है.

एक समय पर पार्टनर को अधिक चिड़चिड़ा देखना
चाहें आप अपने पार्टनर से बेहद प्यार क्यों न करते हो मगर कभी-कभी आपको ऐसा भी लग सकता है कि आपका पार्टनर आपसे चिड़चिड़ा हो रहा है. अक्सर ऐसा में महिलाएं जोर-शोर से इस बात को कह देती हैं, जबकि एक पुरुष इसे जाने दे वाली स्थिति समझता है और अपने साथी को खुश करने के लिए हर संभव प्रयास करता है. मगर ऐसा हमेशा हो ये जरूरी नहीं है यह सिर्फ एक अपवाद है.

अपनी वित्तीय अक्षमता के कारण
पुराने समय से ही यमाज में ऐसी धारणा बनी हुई है कि पुरुष घर का मुखिया होता है. इसलिए पुरुष को मेन ऑफ द हाउस कहा जाता है. समाज में पुरुष को दी गई इस भूमिका की वजह से, पुरुषों को वित्तीय असुरक्षा और काम की अक्षमता के दबाव को महसूस कराने की ज्यादा संभावनाएं रखी जाती हैं. जब पुरुषों में यह असुरक्षा की भावना घर कर जाती है तो वो इसे अपने पार्टनर से छिपाने के लिए झूठ की मदद लेते हैं क्योंकि वह उनके सामने अपनी इस कमजोरी को दिखाना नहीं चाहते हैं.

अपनी यौन क्षमता में कमी के कारण
वास्तव में पुरुषों में यौन संबंधों में अनुभव न होना या किसी तरह की शारीरिक अक्षमता एक पुरुष के गौरव को चुनौती दे सकती है. ऐसा माना जाता है कि ये सब बाते पुरुष वास्तव में अपने साथी से छिपाते हैं, फिर चाहें उन्हें इस बारे में अच्छे से ही क्यों न पता हो.

अपने अंदर चल रहे द्वंद से जूझने के कारण
समाज पुरुषों से कठोर बनने की चाह रखता है क्योंकि इससे वह एक बेहतर इंसान बनकर उभरते हैं, जो उनको बनना भी चाहिए. लेकिन अक्सर लोग यह नहीं समझ पाते हैं एक कि पुरुष भी भावनात्मक तौर से पीड़ित हो सकता है और उस भावना बाहर निकालने की जरूरत महसूस करता है. वैसे तो समाज की कंडीशन ने पुरुषों के लिए उनकी गहरी आशंकाओं और कमजोरियों को बताना बहुत ही कठिन बना दिया है. जब तक एक पुरुष को आप पूरा भरोसा नहीं होता है, तब तक वो अपनी वास्तविकता को आपसे छिपाने की पूरी कोशिश करते रहेंगे.

Chanakya Niti: पति और पत्नी के बीच नहीं होगी कभी कलह, जब रखेंगे इन बातों का ध्यान