Relationship Tips: कई बार कपल्स के बीच का मनमुटाव डिवॉर्स तक पहुंच जाता है. तब तक ऐसा लगने लगता है कि एक ही छत के नीचे दोनों का एक साथ रहना नहीं हो पा रहा है. ऐसे में तलाक लेने पर चर्चा होने लगती है. अगर इस तरह के मुश्किल दौर से किसी का रिश्ता गुजर रहा है तो अपने पार्टनर से कुछ सवाल करना चाहिए. कुछ बातों पर डिस्कशन कर रिश्ते में फिर से मजबूती ला सकते हैं. ये सब्जेक्ट रिश्ते (Relationship) और भविष्य से जुड़े होते हैं. एक बात और कि जब इन बातों को करें तो खुद की गलतियां स्वीकार करने से पीछने न हटे और पार्टनर की बात को पूरी तरह शांत होकर सुनें. इससे फैसला लेने में मदद तो होगी ही, टूटते रिश्ते बचाने में भी मदद मिल सकती है. आइए जानते हैं किन बातों पर डिस्कशन करना चाहिए...
तलाक लेने से पहले इन बातों पर करें डिस्कशन
क्या एक-दूसरे पर भरोसा है
ज्यादातर तलाक की सबसे बड़ी वजह शादी के बाहर के एक्स्ट्रा-मैरिटल रिलेशनशिप होते हैं. जब पति या पत्नी में किसी एक का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर चलता है तो उसके पार्टनर का उस पर से विश्वास टूट जाता है और दोबारा से भरोसा कर पाना काफी मुश्किल होता है. ऐसे में तलाक होने की आशंका बढ़ जाती है. अगर आपने अपनी गलती मान ली है और अपनी शादी को टूटने से बचाना चाहते हैं तो अपने साथी से जरूर पूछें कि क्या क्या आप दोनों के लिए एक-दूसरे पर भरोसा कर पाना संभव है, क्या आफ दोबारा से विश्वास नहीं तोड़ेंगे. इन सवालों से कई जवाब खुद मिल जाएंगे और हो सकता है आपका रिश्ता भी बच जाए.
बच्चों का ख्याल कौन रखेगा
तलाक का एक दूसरा कारण पैसा भी होता है. तलाक के बाद पैसों की कमी से कई परेशानियां भी आती हैं. इसलिए जब आप दोनों ने अलग होने का फैसला ले ही लिया है तो बैठकर शांति से बच्चों की पढ़ाई, उनका ख्याल, होम लोन और बच्चों के भविष्य के लिए सेविंग्स पर खुलकर चर्चा करें. पैसों के लिए छोटी-छोटी बातों पर बाद में लड़ने से अच्छा है कि तलाक से पहले इन सभी पर बात करें लें. इससे रिश्तों में कड़वाहट भरने से बच सकता है.
यह भी पढ़ें