प्यार कभी भी उम्र का मोहताज नहीं होता है बस उम्र के हिसाब से लोगों की उम्मीदें थोड़ी बदल जाती हैं. पुरुष हो या महिला, हर व्यक्ति के लिए यह अहसास ही अपने आप में बेहद खास होता है. कोई उससे प्यार करता है. युवावस्था में लोगों को रोमांच से भरपूर प्यार की तलाश रहती है तो वहीं उम्र बढ़ने पर वह स्टेबिलिटी और मैच्योर होने की उम्मीद करने लगते हैं. महिलाओं की भी कुछ खास बातें होती हैं जो 40 की उम्र में पहुंचकर वो अपने पार्टनर से पूरा करने की उम्मीद करती हैं. 


ईमानदारी है जरूरी- किसी भी उम्र की महिला हो, अगर वो रिलेशनशिप में है तो सबसे पहली चीज अपने पार्टनर से ईमानदारी की उम्मीद करती हैं. एक उम्र के बाद महिलाएं इस क्वालिटी को ज्यादा ढूंढती हैं और इसे महत्व देती हैं क्योंकि वो अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहती हैं. वो अपने पार्टनर से इमोशनल सपोर्ट चाहती हैं.


किसी से तुलना पसंद नहीं- महिलाएं ऐसे पुरुषों को पसंद करती हैं जो उन्हें वैसे ही स्वीकार करे जैसे वो हैं. उन्हें किसी और से तुलना बिल्कुल भी पसंद नहीं. इस उम्र की महिलाओं को ऐसे पुरुष बिल्कुल पसंद नहीं होते जो उनकी तुलना उनसे कम उम्र की लड़कियों से करके उन्हें बदलने की कोशिश करें.


प्यार को गंभीरता से लेने वाला- एक उम्र के बाद महिलाएं ऐसा पार्टनर चाहती हैं तो जिससे वो पूरी उम्र प्यार और भरोसा कर सकें. जब वह किसी पुरुष से कहती है कि वो उससे प्यार करती है, तो उसका मतलब है कि वाकई वह पुरुष उसके लिए बहुत स्पेशल है. यही उम्मीद वह अपने पार्टनर से भी करती है. वो चाहती है कि पार्टनर की फीलिंग्स भी उतनी ही सच्ची हो. मैच्योर महिलाएं कमिन्टमेंट से भागने वाले पुरुषों को बिल्कुल पसंद नहीं करती हैं.


सम्मान और सपोर्ट करने वाला- 40 के बाद की महिलाएं भावनात्मक रूप से अपने रिश्ते को महसूस करना ज्यादा पसंद करती हैं. वो रोमांस से ज्यादा अपने पार्टनर से देखभाल, सम्मान और सपोर्ट चाहती हैं. वो चाहती हैं कि पुरुष इन चीजों के जरिए ही अपना प्यार दिखाएं. ये उनके लिए ज्यादा रोमांटिक होता है.


कहीं आपके पार्टनर में तो नहीं हैं ये आदतें? शादी करने की न करें जल्दबाजी


रिलेशनशिप को मजबूत बनाती हैं ये 4 स्पेशल बातें, आप भी जानें