Relationship Tips: हर रिश्ते में रूठना मनाना लगा रहता है पर इस रूठने मनाने का चक्कर कहीं लंबा ना खीच जाए. जी हां, आपके रिश्ते में प्यार है तो झगड़ा भी होगा यह बात तो सही है पर इस झगड़े को ज्यादा लंबा ना चलने दें, इसके लिए आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं. जिनके जरिए आप अपने पाटर्नर को कुछ ही समय में मना सकते हैं. तो आइए इन टिप्स को जानें.
क्वालिटी टाइम करें स्पेंड
आप शादीशुदा हो या फिर नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. फर्क तो तब पड़ता है जब आप रिश्ते की अहमियत को ना समझे. जी हां, इसी को महत्व देते हुए आपको अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना चाहिए. इसके लिए आप लाॅंग विकेंड, लाॅंग ड्राइव या फिर कैंडल लाइट डिनर पर भी जा सकते हैं जंहा पर बस आप और आपके पार्टनर से जुड़ी ही बाते हों.
सरप्राइज गिफ्ट दे
आप अपने पार्टनर को सरप्राइज गिफ्ट देकर भी मना सकते हैं. भले ही आपका दिया यह तोहफा महंगा ना हो पर इसमें आपकी भावनाएं जुड़ी हैं, जो आपके पाटर्नर को अच्छा लगेगा. आप किसी दिन का इंतजार ना करें आपको जब लगे कि ऐसा कुछ करने की जरूरत है तब आप अपने पाटर्नर को गिफ्ट दें. इससे आपका रिश्ता और मजबूत ही होगा.
अहसास कराएं कि आप सबसे स्पेशल हो
आपका पाटर्नर आपके लिए कितना माश्यने रखता है इसका इम्पोर्टेंस आप तब जता सकते हैं जब वह आपसे रूठा हुआ हो. जी हां, यह सबसे सही मौका है. आप इस वक्त उन्हें कुछ स्पेशल बना कर खिला सकते हैं. या फिर उनकी कामयाबी पर उनकी प्रशंसा कर सकते हैं. इससे आपके पाटर्नर को बहुत अच्छा लगेगा और लगेगा कि आप उन्हें अहमियत देते हैं.
पार्टनर पर रखें भरोसा
आप अपने पार्टनर पर भरोसा करते हुए उन्हें स्पेस दें. इससे आपका रिश्ता और मजबूत ही होगा क्योंकि रिश्तों की बुनियाद भरोस ही पर होती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Good News: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में अब नहीं लगेगा समय, जानें भारत में कौन सी दवाई हुई लाॅन्च