Love And Relationship Tips : आज कल रिश्ते टूटते समय नहीं लगते. रिश्ता एक नाजुक सा बंधन है जिसको निभाना पड़ता है. रिश्ते हमारे जीवन की वो फसलें हैं जिन्हें जिस तरीके से सींचा जाता है वो उसी के अनुसार पैदावार देती हैं. ये ज़रूर है कि उनमें ग़म और खुशी के मौसमों की मार पड़ती रहती है लेकिन ज़रूरी ये है कि बावजूद इसके उसकी हिफाजत की जाए. जो पति-पत्नी अपने रिश्ते को ले कर सजग हैं, वे छोट-छोटी बातों का भी ध्यान रखते हुए अपने दांपत्य जीवन को हंसते-खेलते बिताना जानते हैं, उनका जीवन सुखी है. 


न छूटे बातचीत का दामन
शादीशुदा जीवन के लिए आपसी बातचीत का होना अनिवार्य है. शादी चाहे नई हो या फिर उसे हुए कितने ही साल क्यों न बीत गए हों, पति-पत्नी को एकदूसरे से बात करनी और एकदूसरे की सुननी चाहिए.


माफी मांगने में शर्म कैसी
अपने रिश्ते में विश्वास की मजबूती बनाए रखने के लिए कई बार अपनी गलती के लिए अपने साथी से माफी मांगना आवश्यक हो जाता है. जब हम सच्चे मन से माफी मांगते हैं तो हमारे साथी के मन में हमारे लिए और भी प्यार व सम्मान जाग उठता है. कहा जाता है कि सच्चे मन से मांगी गई माफी से टूटे रिश्ते के भी जुड़ने के आसार बन जाते हैं. बड़प्पन इसी में है कि हम अपनी गलती को स्वीकारने में झिझकें नहीं. माफी की ताकत न केवल रिश्ते बचाती है, अपितु हमें बेहतर इंसान भी बनाती है.


दूसरों के समक्ष एकदूसरे के प्रति शालीनता
कई बार देखने में आता है कि दूसरों के समक्ष पतिपत्नी एकदूसरे को नीचा दिखाने की होड़ में लग जाते हैं. फिर चाहे बात पत्नी द्वारा बनाई चीजों या पकवानों में कमी निकालने की हो या फिर पति द्वारा लिए गए किसी गलत निर्णय को सब के सामने दोहराने की. इस से रिश्ते के विश्वास में तो दरार आएगी ही, साथ ही एकदूसरे के आत्मविश्वास को भी ठेस पहुंचेगी. होशियार पति-पत्नी वे होते हैं, जो अपने जीवनसाथी की तारीफ करने के लिए जाने जाएं. न कि उस की नुक्ताचीनी करने के लिए. सब के सामने साथी का मजाक बना कर हम अपने साथी के साथ-साथ अपने रिश्ते का भी अपमान कर बैठते हैं.


ये भी पढ़ें.


Married Life Relationship Tips : पति बदलने लगे आदत तो अपनाएं यह 4 टिप्स, इससे मिलेगा फायदा


Health Care Tips: इस तरह से न करें सलाद और सूप का सेवन, सेहत को हो सकता है नुकसान