How To Get Romantic In Monsoon: बारिश का मौसम तो यूं भी मोहब्बत के लिए मशहूर है. जितने गाने बारिश में भीगते हुए रूमानी (Romance In Monsoon) होने की सिचुएशन पर हैं उतने गाने किसी और मौसम पर नहीं मिलेंगे लेकिन सिर्फ रोमांटिक गाने (Romantic Songs) सुनना ही काफी नहीं. बारिश की फुहारों के बीच रोमांटिक होना भी जरूरी है. आपसी रिश्ते में कुछ ठंडापन आ गया है तो उसे मिटाने का बारिश के मौसम से बेहतर तरीका नहीं हो सकता. चलिए जानते हैं इस मौसम में एक दूसरे के साथ कैसे रूमानी हुआ जा सकता है.


लॉन्ग ड्राइव पर जाएं


बारिश के मौसम में पैदल घूम पाना मुमकिन नहीं होता. तो क्यों न अपनी गाड़ी उठाकर पार्टनर का हाथ थामे लॉन्ग ड्राइव पर निकला जाए. इस बहाने चंद बातें भी हो जाएंगी.


हल्की फुहार में भीगें


वैसे तो ये बचपना लगता है, लेकिन जिस तरह प्यार की कोई उम्र नहीं होती वैसे ही प्यार का हाथ थाम कर भीगने की भी कोई उम्र नहीं होती. पार्टनर का हाथ थाम कर बालकनी में या आंगन में खड़े होकर फुहारों का मजा लेना रिश्ते में नई ताजगी ला सकता है.


साथ में बनाएं ब्रेकफास्ट


भजिए खाने का मन हो तो बरसती फुहारों के बीच सिर्फ अपनी पार्टनर को रसोई में न झोंके. बल्कि इस रूमानी मौसम का मजा रसोई में भी कायम रखें. एक दूसरे का हाथ बंटा कर. वो भजिए तले और आप चाय बनाएं. फिर साथ बैठकर इस मौसम में खो जाएं.


कैंडल लाइट डिनर करें


बारिश के मौसम में लाइट अक्सर जाती है. इस पर चिड़चिड़ाने की जगह कैंडल लाइट डिनर ही प्लान कर लें. खिड़की पर बारिश की बूंदें टकराती रहें और आप पार्टनर के साथ कैंडल की रोशनी में लजीज डिनर का आनंद लें.


मिलकर सुनें मनपसंद गाने


इस मौसम के खूबसूरत नगमें अकेले सुनने का क्या फायदा. बारिश तेज हो तो बस अपने फेवरेट मानसून सॉन्ग प्ले करें. और आंखें मूंद कर, एक दूजे का हाथ थाम कर उन गानों की तपिश अपने रिश्ते के बीच भी महसूस करें.


ये भी पढ़ें


तीन शुभ योग में मनेगी कामिका एकादशी, जानें इसके लाभ और अन्य खास बातें


शादी ही नहीं नौकरी के लिए भी कर सकते हैं सावन सोमवार का उपवास, बस अर्पित करें ये फूल