Relationship Advice: किसी भी रिश्ते में बहस होना आम बात है. रोजमर्रा की जिंदगी में कई बातें अच्छी और बुरी लगती हैं, जिनपर प्रेमी-प्रेमिका और शादीशुदा जोड़ों के बीच खींचतान शुरू हो जाती है. कई बार ये खींचतान इतनी बढ़ जाती है कि बात खत्म होने तक पहुंच जाती है. गुस्से में हम कई बार सोचने समझने की क्षमता खो देते हैं और अनुचित शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जो लड़ाई को और ज्यादा बढ़ा देती है. बोले गए शब्दों का रिग्रेट हमें उस वक्त तो नहीं होता, लेकिन बाद में जरूर होता है. यहां हम कुछ आसान टिप्स शेयर करने जा रहे हैं, जिनके इस्तेमाल से आप झगड़े पर काबू पा सकेंगे.
अपनी गलतियों को एक्सेप्ट करें
झगड़े में ब्लेम-गेम न खेलें. अपनी गलतियों को एक्सेप्ट करें. दूसरे पक्ष को नॉर्मल होने के लिए कुछ वक्त दें. अगर गलती आपकी है तो तुरंत मान लें और पहले सॉरी बोलें. क्योंकि अगर आप बातों को खींचेंगे तो चीज़ें सिर्फ खराब होंगी.
एक ब्रेक लें
अगर आपको लगे कि बहस अलग दिशा में जा रही है तो आप कुछ वक्त के लिए अपने पार्टनर को अकेला छोड़ दें. लेकिन इस दौरान किसी भी तीखे शब्द का इस्तेमाल न करें. जब आपका और आपके पार्टनर का गुस्सा शांत हो जाए तो एक दूसरे से बातचीत करें और मसले को सुलझाएं.
लड़कर सोने न जाएं
कोशिश करें कि रात होने से पहले मामले को सुलझा लें. क्योंकि एक मजबूत रिश्ते की यही पहचान है. अगर आप झगड़े के साथ सोएंगे तो चीज़ें समय दर समय आपके दरमियां बढ़ती ही चली जाएंगी. अगले दिन एक नई शुरुआत करें. अपने पार्टनर के साथ अच्छे से पेश आएं. तर्क के साथ बातचीत करें.
गड़े मुर्दे न उखाड़ें
झगड़े में किसी भी पुरानी बातों को खोदने की जरूरत नहीं है. क्योंकि ऐसा करना आपके रिलेशनशिप को खराब कर सकता है और आपके पार्टनर को भी परेशान कर सकता है. चर्चा को मुद्दे तक ही सीमित रखना समझदारी है. पुरानी बातों को खोदने से आपकी मुसीबतें ही बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ें: Cooking Mistakes: खाना बनाते वक्त अक्सर होती हैं ये पांच गलतियां, जिनसे बचना बेहद जरूरी