Relationship Tips : प्यार का एहसास काफी अलग होता है. प्यार करना जितना आसान है, निभाना उतना ही मुश्किल. यही कारण है कि कई बार प्यार शादी तक तो पहुंच जाता है लेकिन कुछ दिन ही टिक पाता है. कई बार विश्वास की कमी और किसी बात को लेकर बहस भी रिश्ते में दरार डाल सकता है. इसलिए जानना बेहद जरूरी है कि आपका पार्टनर रिश्ते (Relationship Tips) को लेकर सीरियस है या नहीं. तो चलिए आपको बताते हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिससे आप आसानी से पार्टनर के बारें में पता कर सकते हैं...

 

प्यार छुपाना क्यों

कुछ कपल अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना चाहते हैं. लेकिन अगर आप एक-दूसरे को लेकर सीरियस हैं और फ्यूचर प्लानिंग कर रहे हैं तो कहीं भी और कभी भी एक-दूसरे को अपनाने में हिचक नहीं करेंगे. हर जगह एक-दूसरे को सपोर्ट करेंगे, उनकी ढाल बनकर खड़े रहेंगे. रिलेशनशिप तभी मजबूत होगा, जब आप दोनों की बॉन्डिंग अच्छी होगी. अगर आपका पार्टनर आपको बाहरी लोगों से मिलवाता है और उनसे रिश्ते की बात छुपाता नहीं तो समझ जाइए कि वह आपको लेकर काफी सीरियस है.

 

फैमिली से मुलाकात

अगर आपका पार्टनर आपको लेकर सीरियस है तो वह अपनी फैमिली से आपको मिलवाएगा. हालांकि, जब रिश्ते में सीरियसनेस नहीं होती, तब पार्टनर फैमिली तक आपको ले जाने में कई बहाने बनाता है. वह घरवालों से मिलवाने की बात अक्सर टालता रहेगा, कई तरह के बहाने बनाएंगा. जबकि रिश्ते में सीरियस कपल घरवालों से मिलने जाते हैं और रिश्ते को आगे बढ़ाते हैं.

 

मन की बात समझ जाना

एक मजबूत रिश्ता वही माना जाता है तो एक-दूसरे के मन की बात को आसानी से समझ जाते हैं. पार्टनर के मन में क्या चल रहा है, इसका पता लग जाने का मतलब है कि आप रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हैं. इसके लिए साथ में समय बिताना जरूरी होता है. मन की बात जानकर उसका हल निकालना एक अच्छे पार्टनर की निशानी होती है लेकिन अगर आपका पार्टनर इन सब बातों पर ध्यान नहीं दे रहा और अक्सर आपको अवॉयड कर रहा है तो समझ जाना चाहिए कि वह आपके जज्बातों से खेल रहा है और आपका समझ नहीं पा रहा है. ऐसे में उससे एक बार इसको लेकर बात करनी चाहिए.

 

यह भी पढ़ें