एक्सप्लोरर
Advertisement
Relationship Tips: कहीं आपका पार्टनर आपको चीट तो नहीं कर रहा? ऐसे करें लॉयलिटी टेस्ट
Loyal Partner: अगर आपका भी रिश्ता थोड़ा कड़वाहट के दौर से गुजर रहा है और आपको लग रहा है कि पार्टनर चीट कर रहा है तो आप उसकी हरकतों को देखकर उसकी वफादारी का पता लगा सकते हैं.
Loyalty Test : आज के दौर में रिलेशनशिप में कब कौन आपको चीट कर रहा है इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है. अब तो रिलेशनशिप अगर 6 महीने भी टिक जाए तो यह बहुत बड़ी बात होती है और इन रिलेशनशिप के टूटने का कारण होता है किसी एक पार्टनर का चीट करना. हालांकि ये जानना कि आपका पार्टनर आपके लिए कितना वफादार है बहुत मुश्किल होता है क्योंकि आज के समय में एक इंसान दूसरे इंसान से कब बोर हो जाए पता ही नहीं चलता. अगर आपका भी रिश्ता थोड़ा कड़वाहट के दौर से गुजर रहा है और आपको लग रहा है कि आपकी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड आप पर चीट कर रहा है तो आप उसकी हरकतों को देखकर उसकी वफादारी का पता लगा सकते हैं. जानते हैं कैसे.
1. आपकी राय न लेना
जब कपल्स रिलेशनशिप में रहते हैं तो वे डिसीजन भी म्युचली लेते हैं. लेकिन अगर आपका पार्टनर अब फैसले अकेले लेने लग गया है तो समझ लीजिए दाल में कुछ काला है. यह इंडिकेशन है कि आपकी राय आपके पार्टनर के लिए मैटर नहीं करती.
2. आपकी बातों को न समझना
अगर आपका पार्टनर आपके लिए लॉयल रहता है तो उसके लिए आपका औपिनियन मैटर करता है. लेकिन जब आपका पार्टनर आपकी बातों को अहमियत न दे या आप दोनों के बीच अंडरस्टैंडिंग कम हो रही हो तो समझ जाइए आपका रिश्ता खतरे में हैं.
3. न मिलने के बहाने बनाना
रिलेशनशिप बनाए रखने के लिए एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना जरूरी होता है. अगर आपका पार्टनर आपकी हर बात को मना करने लग जाए और आपके साथ कहीं जाने या मिलने पर कतराए तो यह आपके लिए खतरे की घंटी है.
4. कमिटमेंट से भागना
रिश्ते में कमिटमेंट बहुत जरूरी होता है. अगर आपका पार्टनर कमिटमेंट से घबरा रहा है तो ये समझ जाने का टाइम है कि आगे जाकर आपको धोखा मिल सकता है. इसलिए ऐसे लोगों से पहले ही आप सतर्क हो जाएं तो आपके लिए बेहतर होगा.
5.आपको प्रायरटाइज न करना
पार्टनर रिलेशनशिप के एक समय बाद अगर आपको प्रायोरिटी देना बंद कर दें तो ये इंडिकेशन ठीक नहीं है. अगर वो आपसे झूठ बोलकर दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं, या कहीं ट्रिप पर जा रहे हैं और आपसे छिपा रहे हैं तो मान लीजिये कुछ गड़बड़ है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion