किसी भी रिलेशनशिप में प्यार का एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है. एक रिलेशनशिप को सफल बनाने के लिए प्यार के अलावा सपोर्ट और एक-दूसरे पर भरोसा होना भी काफी जरूरी होता है. आजकर रिश्तों में जल्द मजबूती और विश्वास नजर नहीं आता. कई बार लोग अपने पार्टनर को काफी आसानी से धोखा दे देते हैं और सामने वाले को इसका एहसास भी नहीं होता. अगर आपको भी अपने पार्टनर पर शक है कि वह आपको धोखा दे रहा है तो उसकी कुछ बातों पर गौर करके आप सच्चाई का पता लगा सकते हैं.


बदल रही हैं आदतें- कोई भी व्यक्ति अपनी आदतों को आसानी से नहीं छोड़ता है. लेकिन अगर आपका पार्टनर अपनी आदतें बदल रहा है तो आप समझ जाए कि कहीं ना कहीं वो आपको धोखा दे रहा है. इस दौरान आपका पार्टनर कई ऐसी चीजें करता है जो उसने पहले कभी नहीं की. इसलिए इस चीज पर ध्यान दें.


टाइमिंग बदल गई है- पहले आपका पार्टनर घर से समय पर जाता था और टाइम पर वापस आ जाता था. वर्क प्रेशर की वजह से भी ऑफिस जल्दी आना-जाना हो सकता है लेकिन अगर ऐसा रोजाना हो रहा है तो आपको समझ लेना चाहिए कि कुछ ना कुछ गड़बड़ जरूर है. 


बढ़ गई बिजनेस ट्रिप्स- अधिकतर ऑफिसों में लोगों को बिजनेस ट्रिप के लिए बाहर जाना पड़ता है. महीने में 1 या 2 ऐसा होना नॉर्मल है लेकिन अगर आपके पति आए दिन आपको बिजनेस ट्रिप का बहाना देकर कई दिनों के लिए घर से बाहर रहते हैं तो आपको समझ लेना चाहिए कि वह आपको धोखा दे रहे हैं. 


कहीं बाहर लेकर ना जाना- शादी से पहले और बाद में कुछ समय तक आपके पति आपको अपने साथ सभी जगहों पर लेकर जाते थे. आप लोग कोई ना कोई ट्रिप प्लान कर ही लेते थे लेकिन अब वो आपके साथ कहीं जाना पसंद नहीं करते हैं और ना ही कोई ट्रिप प्लान करते हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि वह आपसे बोर हो गए हैं और उसे आपके साथ कहीं भी घूमने में दिलचस्पी नहीं है.


रोमांस में कमी- अगर आपका पार्टनर अब आपके साथ बिल्कुल भी रोमांस नहीं करता या आप दोनों के बीच फिजिकल इंटीमेसी की कमी आ गई है तो हो सकता है कि वो आपसे दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं. बात-बात पर झूठ बोलना, सोशल मीडिया पर सीक्रेट अकाउंट और बार-बार झूठ बोलने जैसी आदतें भी बताती हैं कि आपको रिश्ते में धोखा मिल रहा है.


गर्लफ्रेंड करने लगी है अचानक इग्नोर? हो सकती हैं ये 4 वजहें


शादी से पहले जरूर करा लें ये 4 मेडिकल टेस्ट, मैरिड लाइफ रहेगी शानदार