ब्लाइंड डेट का मतलब होता है किसी ऐसे इंसान से मिलना जिसे आपने ना तो पहले कभी देखा हो और ना ही मिले हो. प्यार करना कोई आसान काम नहीं है. खासतौर से तब जब आप ब्लाइंड डेट के तौर पर किसी से मिलने जा रहे हों. ऐसे में दिल की धड़कन बढ़ना लाजिमी है. अनजान इंसान से पहली मुलाकात को लेकर मन में तरह-तरह के ख्याल आते हैं. जैसे कि जिससे मिलने जा रहे हैं वो कैसी होगी, क्या मैं उसे पसंद आऊंगा. कहीं कुछ गड़बड़ ना हो जाए, जैसी बातें. अगर आप भी ब्लाइंड डेट पर जाने वाले हैं तो परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है. कुछ टिप्स अपना कर आप अपनी इस घबराहट को कम कर सकते हैं.
घबराहट पर रखें काबू- ब्लाइंड डेट पर जाने वाले हैं तो किसी भी तरह की निगेटिव बातें मन में लेकर मत जाइए. घबराना और मन में अलग-अलग तरह के विचार लाना बंद करें. पॉजिटीव फील के साथ डेट पर जाएंगे तो आप हर तरह की सिचुएशन को आसानी से हैंडल कर लेंगे. आपकी पार्टनर भी आपसे इम्प्रेस हो जाएंगी.
मिलने से पहले फोन पर कर लें बात- भले ही आप पहली बार मिलने वाले हैं लेकिन बात तो की जा सकती है. डेट से पहले एक बार फोन पर बात जरूर कर लीजिए. एक-दो बार बात करने से आप सामने वाले के बारे में कई चीजों का अंदाजा लगा सकते हैं. मिलने पर बातचीत कैसे शुरू करनी है इसका भी अंदाजा लग जाएगा.
कोई धारणा बनाकर मिलने ना जाएं- जब किसी से मिलने जाएं उसके बारे में पहले से कोई धारणा बनाकर ना जाएं. अपने मन में ऐसी कोई भी बात पहले से लेकर न जाएं, जिससे आपको फ्यूचर में परेशानी हो. आप जिससे मिलने जा रहे हैं जरूरी नहीं कि वो आपके जैसा हो. हो सकता है आपने जैसा सोचा था सामने वाला वैसा न हो. इसलिए हर चीज के लिए खुद को तैयार करके जाएं.
समय का रखें ध्यान- लड़कियों को इंतजार करना पसंद नहीं है फिर चाहे वो ब्लाइंड डेट ही क्यों न हो. इसलिए इस बात को ध्यान रखें कि डेट पर सही समय पर पहुंच जाएं. समय पर पहुंचने से आपकी डेट पर इसका इंप्रेशन अच्छा पड़ेगा. वो भी ये जान लेंगी कि पहली मुलाकात को लेकर आप कितने सीरियस हैं, जो सही समय पर पहुंच गए हैं.
परफेक्ट वाइफ बनना है तो अपना लें ये आदतें, पति हो जाएगा आपका दीवाना
ये 3 संकेत बताते हैं कि झूठे इंसान को डेट कर रही हैं आप, हो जाएं सावधान