शादी के बाद फ्रेंडशिप क्यों पड़ जाती है कमजोर, ऐसे बढ़ाएं अंडरस्टैंडिंग
एक समय के बाद शादीशुदा जिंदगी से दोस्ती फीकी पड़ने लग जाती है. इसके बाद पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू होने लगते हैं. कपल में अच्छी फ्रेंडशिप होनी जरूरी है. कुछ टिप्स से आपकी बात बन सकती है.
हर कपल के बीच रिलेशनशिप की शुरुआत दोस्ती से ही होती है. दोनों अगर एक-दूसरे के लिए गंभीर हों तो बात शादी तक भी बढ़ जाती है. लव मैरिज करने के कुछ सालों बाद तक तो सब सही रहता है, लेकिन समय के साथ-साथ उनकी दोस्ती फीकी पड़ने लग जाती है. ऐसा लगता है कि वो बस अपने शादीशुदा रिश्ते की जिम्मेदारी उठा रहे हों. फिर पति-पत्नी के बीच लड़ाई-झगड़े शुरू होने लगते हैं और दोस्ती गायब हो जाती है. पति-पत्नी के रिश्ते में भी अच्छी फ्रेंडशिप होनी जरूरी है. हालांकि, कुछ आसान से टिप्स आपका ये काम आसान कर सकते हैं.
जिम्मेदारियों के साथ दोस्ती भी निभाएं- पति-पत्नी के रिश्ते में जिम्मेदारियों के बीच दोस्ती दबकर रह जाती है. ऐसे में आपको अपने रिश्ते को अच्छे से संभाल कर रखना चाहिए. आपका रिलेशनशिप अच्छा रहा तो दोस्ती भी कायम रखी जा सकती है. एक-दूसरे पर उम्मीदों का बोझ डालने से ही लोगो में दूरियां आने लगती हैं. ऐसे में कोशिश करें कि दोनों मिलकर इस रिश्ते की जिम्मेदारियों को निभाएं.
हर चीज करें शेयर- शादी के बाद कई बार ऐसा होता है कि कपल्स एक-दूसरे से बहुत सी बातें कहने में हिचकिचाने लगते हैं. जबकि दोस्ती के दौरान ऐसा नहीं होता था. जो लोग अपने रिलेशनशिप में फ्रेंडशिप को बनाए रखते हैं, वहां पार्टनर्स के बीच मनमुटाव बिल्कुल नहीं रहता है. पार्टनर से दिल खोलकर सारी चीजें शेयर करें, आपकी दोस्ती को कायम रहेगी.
प्यार और भरोसा बनाए रखें- पति-पत्नी के बीच प्यार और विश्वास जरूरी होता है. अपने इस रिश्ते के जरिए आप दोस्ती को भी कयाम रख सकते हैं. जब आप अपने रिश्ते में तनाव लिए बिना चीजों को मैनेज करते हैं, तो आपके लिए काफी कुछ आसान बन जाता है. इसलिए शादी के बाद एक-दूसरे पर दोस्ती वाला भरोसा कायम रखें.
रिलेशनशिप में कैसे जहर घोल रहा है सोशल मीडिया? होते हैं ये नुकसान
परफेक्ट वाइफ बनना है तो अपना लें ये आदतें, पति हो जाएगा आपका दीवाना