Reationship Tips For Newly Weds: पति-पत्नी के बीच एक अच्छी बॉन्डिंग होना बहुत जरूरी है लेकिन इस बात में भी कोई दो रॉय नहीं है कि अगर आपकी नई शादी हुई है तो आपको एक-दूसरे के साथ एडजस्ट होने में टाइम लगेगा. न्यूली वेड होने के चलते कुछ बातों का आपको खास ख्याल रखना है ताकि आपकी शादीशुदा जिंदगी में कभी खटास न आए और आपका रिश्ता ताउम्र खुशनुमा बना रहे. 


बात करने से ही बनेगी बात-
जाहिर सी बात है जब नई-नई शादी होती है तो आपस में किसी भी बात को करने में मन झिझकता है लेकिन आपको इस बात का ख्याल रखना है कि अगर आप अपने पार्टनर से बात ही नहीं करेंगे तो आपके बीच में बात कैसे बनेगी? आपको अपनी बातें भी कहनी है और साथ ही अपने पार्टनर की बात को भी उतने ही ध्यान से सुनना है ताकि आपके बीच की झिझक खुले और आपका रिश्ता महकने लगे.


फ्यूचर प्लानिंग हो साथ में- 
आपको इस बात का खास ख्याल रखना है कि आप अब अकेले नही हैं. आपके साथ अब आपका जीवनसाथी है. इसीलिए जब भी फ्यूचर को लेकर कोई प्लानिंग आप करें तो उसमें अपने पार्टनर को जरूर शामिल करें. उनकी राय लें. आपके ऐसा करने से उन्हें ये एहसास होगा कि आप उन्हें अहमियत देते हैं जो आपके रिश्ते के लिए बहुत अच्छा होगा.


पार्टनर का दिल जीतने के लिए जरूरी है घरवालों का दिल जीतना-
अगर आप वाकई अपने पार्टनर के दिल में जगह बनाना चाहते हैं कि आप उनके घरवालों से भी उतनी ही इज्जत और प्यार से पेश आएं जितना आप अपने घरवालों से आते हैं. आपको इस बात का ख्याल रखना है कि आपके पार्टनर का परिवार भी आपका ही परिवार है. आपके ये बिहेवियर आपके पार्टनर को हद से ज्यादा पसंद आएगा और आपके बीच में कभी कोई भी परेशानी अपना घर नहीं बना पाएगी.


ये भी पढ़ें- Relationship Tips : ग़लती से भी न करें पत्नी को कंट्रोल करने की कोशिश, इन बातों से बचें


Relationship Advice : Long Distance Relationship में रखें इन बातों का खास खयाल वरना फंस सकते हैं आप