Relationship Tips : जब आप शादी से पहले किसी के साथ प्यार में होते हैं और उसी लड़के से आपकी शादी हो जाती है तो शादी के बाद चीजें इतनी ज्यादा बदल जाती हैं, जिस पर हमारा कोई कंट्रोल नहीं होता. जब भी आप किसी के साथ प्यार में होती हैं, उनके सुख के साथ दुःख में भी भागीदार बनने लगती हैं. हालांकि जब आप गर्लफ्रेंड से पत्नी बन जाती हैं तो रिश्तों में यह चार बदलाव आते हैं.


जरूरतें बन जाती हैं प्राथमिकता शादी से पहले जब आप अपने पति की गर्लफ्रेंड हुआ करती थीं तो उनसे लाड़ प्यार करती थीं, अब जब आप उनकी पत्नी बन गईं, तो उनकी छोटी से छोटी जरूरतों का ख्याल रखना शुरू कर देती हैं. हम ऐसा नहीं कह रहे कि शादी से पहले आप उनकी परवाह नहीं करती थीं, लेकिन अब चीजें बदल रही हैं. पहले जैसा लाड़ प्यार वाला समय अब निकालना मुश्किल होता है. अब आपका आधे से ज्यादा दिन उनकी क्या जरूरत है इसे पूरा करने में बीतता है.


बहस में समय नहीं गंवाती
शादी से पहले आप अपने पति से हर उस तर्क में बहस करती थीं, जिसका कोई अंत ही नहीं. लेकिन शादी के बाद आप उन चीजों में समय गंवाना नहीं चाहतीं. शादी के बाद का ये सबसे बड़ा बदलाव होता है. आप अपने साथी के साथ प्यार से रहना चाहती हैं. आप लड़ाई के बाद लम्बे समय तक उनसे नाराजगी जाहिर नहीं कर सकतीं.


नजरिए में आ जाता है बदलाव 
जब आप एक दूसरे के प्यार में थे, तो एक दूसरे की ख़ुशी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार थे, लेकिन शादी के बाद दोनों का नजरिया बदल जाता है. अब जब आप उनकी पत्नी हैं, तो उनका दुःख हो या खुशी, आप खुद को ही जिम्मेदार समझने लगती हैं. आप उनके लिए अपनी पसंद से भी कोम्प्रोमाइस करने लगती हैं.


बदलने लगता है व्यवहार
शादी से पहले अपने पार्टनर को लेकर पजेसिव होना जायज है. हर पल ये डर सताता है कि वो कहीं किसी ओर लड़की के साथ ना चले जाएं. लेकिन अब जब शादी हो गयी है, तो डर दिल और दिमाग से निकल जाता है. आप भविष्य को लेकर डरती नहीं है. साथ ही अपने रिश्ते को खुलकर जीने लगती हैं.


Wooden Craft Decoration Tips: वुडन आर्ट एंड क्राफ्ट शोपीस का इस दिवाली करें खरीदारी, लुक में भी मस्त और ट्रैंड में भी बढ़ियां


Men-Women Friendship: एक लड़का और लड़की क्या सिर्फ एक अच्छे दोस्त नहीं हो सकते हैं ?