Who Expresses Love First: मोहब्बत करना जितना आसान होता है, उतना ही मुश्किल होता है उस मोहब्बत का इजहार करना. जब बात इजहार करने की आती है तो अधिकतर लोग सामने वाले के रिएक्शन्स के बारे में सोच-सोचकर घबराने लगते हैं कि कहीं उसे बुरा न लग जाए या कहीं वो बात करना न छोड़ दे या कहीं वो गलत मतलब न निकाल ले. मोहब्बत की भावना तो कभी न कभी हर किसी के मन में जाग्रत होती है. लेकिन हर कोई इसका इजहार नहीं कर पाता. अब सवाल उठता है कि मोहब्बत का इजहार करने के मामले में सबसे आगे कौन है? क्या लड़की सबसे पहले प्यार का इजहार करती है या लड़का? आइए जानते हैं...    


ऑस्टिन के एक साइकोलॉजिस्ट आर्ट मार्कमैन का कहना है कि 'आई लव यू' बोलने के बाद सामने वाले से पॉजिटिव रिस्पॉन्स नहीं मिलने के डर से अधिकतर लोग पीछे हट जाते हैं. आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि लड़कियां ही पहले प्यार का इजहार करती हैं. हालांकि कुछ अध्ययनों में यह दावा किया गया है कि ज्यादातर समय सबसे पहले प्यार का इजहार पुरुष करते हैं. इसकी एक वजह यह हो सकती है कि पुरुषों को प्यार का एहसास पहले होता है.      


क्या कहती है रिसर्च?


साल 2011 में द जर्नल ऑफ सोशल साइकोलॉजी में पब्लिश एक रिसर्च के मुताबिक, किसी महिला के साथ कुछ हफ्ते गुजारने के बाद पुरुषों में प्यार की भावना विकसित होने लगती है. जबकि महिलाओं के साथ ऐसा नहीं होता. उन्हें मोहब्बत की सच्चाई भांपने में थोड़ा ज्यादा समय लगता है. 2011 में जर्नल ऑफ पर्सनैलिटी एंड सोशल साइकोलॉजी में पब्लिश के एक स्टडी में कहा गया कि अगर पुरुष यौन संबंध बनाने से पहले महिलाओं को 'आई लव यू' बोलते हैं तो इसका मतलब है कि वे अपनी महिला मित्र का विश्वास हासिल करना चाहते हैं, ताकि यौन संबंध स्थापित करने का रास्ता क्लियर हो सके. कई बार पुरुषों को इस बात का अंदाजा भी नहीं होता कि उनके मन के अंदर पनप रही प्यार की फीलिंग के पीछे यौन संबंध बनाने की इच्छा है. 


पुरुषों की जल्दबाजी, महिलाओं में पैदा करती है डर


जब महिलाएं किसी पुरुष से रिश्ते की शुरुआत में ही 'आई लव यू' लेती हैं तो उन्हें लगने लगता है कि पुरुष के मन में प्यार की भावना सिर्फ यौन संबंध बनाने की इच्छा की वजह से है. जब कोई पुरुष सहवास के बाद भी अपनी महिला मित्र से प्यार का इजहार करता रहता है तो महिलाएं इससे सबसे ज्यादा खुश होती हैं. जबकि सहवास से पहले  'आई लव यू' सुनना उन्हें थोड़ा अटपटा लगता है, खासकर तब जब पुरुष यह बोलने में बहुत जल्दबाजी कर देते हैं.  


ये भी पढ़ें: डायबिटीज होने से पहले ये 6 अंग देने लगते हैं संकेत, नजर अंदाज करने पर बढ़ने लगता है ब्लड शुगर लेवल