Relationship Tips: क्या आप जानते हैं खुशहाल वैवाहिक जीवन के पीछे का राज इन शब्दों में छिपा है?
Relationship Tips: क्या आप जानते हैं कि खुशहाल वैवाहिक जीवन के पीछे का राज इन शब्दों में छिपा है? इन शब्दों को कई पति पहले से ही फॉलो करते आ रहे हैं?
![Relationship Tips: क्या आप जानते हैं खुशहाल वैवाहिक जीवन के पीछे का राज इन शब्दों में छिपा है? Relationship Tips Why do husbands remain silent in front of their wives at times, know the reason? Relationship Tips: क्या आप जानते हैं खुशहाल वैवाहिक जीवन के पीछे का राज इन शब्दों में छिपा है?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/7/2018/02/24070515/3-tuhmari-sulu-actress-neha-dhupia-and-angad-bedi-spotted-together-at-lunch-in-popular-eatery-in-bandra.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Married Life Secret : बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया और अभिनेता अंगद बेदी के घर दोबारा खुशियां आई हैं. नेहा ने बेटे को जन्म दिया है. बता दें कि नेहा ने जुलाई के महीने में अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी और अब वो फिर से मां बन गई हैं. दूसरी बार पिता बनने की खुशी अंगद बेदी ने फैंस के साथ साझा की है. अंगद बेदी ने नेहा के साथ एक तस्वीर पोस्ट कर फैंस को खुशियां जाहिर की है. नेहा शादी से पहले प्रेगनेंट थीं, तब तो लोग और भी हैरान रह गए. हालांकि, यह कपल सरप्राइज प्रेग्नेंसी और जल्दबाजी में हुई शादी के बाद भी, जिस तरह से हैपी मैरिड लाइफ जी रहा है, वह वाकई में काफी स्वीट है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके इस खुशहाल वैवाहिक जीवन के पीछे का राज इन शब्दों में छिपा है? और इन शब्दों को कई पति पहले से ही फॉलो करते आ रहे हैं?
'एक चुप,सौ सुख'
दरअसल, अंगद बेदी ने एक बार फैन्स के साथ सवाल-जवाब का दौर रखा था. इसमें उनसे कोई भी सवाल किए जा सकते थे. इसी दौरान एक फैन ने उनसे पूछा था, 'आपकी और नेहा की हैपी मैरिड लाइफ का सीक्रेट क्या है?' इस पर विटी अंगद ने तुरंत जवाब लिखा था, 'एक चुप, सौ सुख'.
कई पति करते हैं फॉलो
कई बार पति-पत्नी के बीच जब बहस की शुरूआत होती है तो वे बहस करने की जगह चुप रहना पसंद करते हैं और ज्यादातर मामलों में पत्नी की हां में हां मिलाकर झगड़े के चांस को ही खत्म कर देते हैं. इस बात से आप भी सहमत होंगें.
हां में हां मिलाना
किसी बात पर जब पत्नी नाराज हो जाए और वह झगड़ा करने लगे, तो ज्यादातर मामलों में पहले तो पति अपनी राय रखने की कोशिश करते हैं. बाद में जब उन्हें लगे कि इससे बात खत्म नहीं होगी और स्थिति और बिगड़ जाएगी, तो वे खुद को उस स्थिति में फंसने से बचाने के लिए चुप्पी साध लेते हैं. वे हां में हां मिलाते हुए, झगड़े को जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करते हैं.
ये भी पढ़ें.
Aishwarya Rai को पसंद है संयुक्त परिवार, जानें Joint Family के कई फायदे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)