दुनिया में ऐसा कोई भी रिश्ता नहीं है, जो बिना किसी झगड़े या बहस के चलता सकता हो. कुछ झगड़े थोड़े अधिक बढ़ जाते हैं जिसमें लोग अलग तक हो जाते हैं. परंतु पति-पत्नी के झगड़े इतने दिलचस्प और मजेदार होते हैं कि इसमें थोड़ी ही देर में मस्ती देखने को मिल जाती है.


कुछ रिलेशनशिप  एक्सपर्ट के अनुसार पती-पत्नी के बीच होने वाले झगड़े हेल्दी हो सकते हैं क्योंकि इससे वह अपने रिश्ते की समस्याओं कोआसानी से हल कर सकते हैं. किसी भी रिश्ते में परेशानी तब आती हा जब लोग अपने परेशान करने वाले मुद्दों को हल करने में विफल हो जाते हैं, जिससे उनके रिश्तें के कमजोर होने की संभावना बढ़ जाती है. अक्सर दो लोगों के बीच रिश्ता तब खराब होने लगता है जब दोनों के बीच ताने शुरू हो जाते हैं. फिर चाहे वह गुस्से में दिए गए हों या नहीं.


ऐसे में आपस में बात कर इस समस्या को हल करना सबसे अधिक जरूरी हो जाता है, तो आइए आज हम आपको पति-पत्नी के बीच होने वाले झगड़े में कुछ ऐसे तानों के बारे में बताते हैं, जो वह एक-दूसरे को अक्सर सुनाते ही हैं.


क्यों रखते हैं आप हमेशा बिस्तर पर गीले तौलिये?
अगर आप विवाहित जोड़ों के बीच एक छोटे से ताने की बात करें, तो ये सभी पतियों को सुनने को मिलते ही हैं जैसे - बिस्तर पर गीला तौलिया रखने को लेकर लड़ाई? यहां कहना की आवश्यकता नहीं है कि अधिकतर समय पति ही इस गलती के अपराधी होते हैं. वैसे ये बहुत ही मजेदार होता है क्योंकि ज्यादातर जोड़े गीले तौलिये को बिस्तर पर रखने को लेकर कैसे लड़ाई करते हैं.


मां के हाथ की चाय या खाना
पती-पत्नी के बीच झगड़े का दूसरा कारण है बनता है मां के हाथ की चाय या खाना. भारत में अधिकतर नए जोड़ों के बीच इस बात को लेकर बहस होती है, जिसके बारे में उन्हें खुद पता नहीं होता कि ये वह इस बात पर क्यों लड़ रहे हैं. भारत में अधिकांस पत्नियां अपने जीवन में कभी न कभी अपने पति द्वारा मां के भोजन के साथ बीवी के खाना की तुलना करते हुए जरूर सुनें होंगे है.


सिर्फ अपने दोस्तों और काम में ही लगे रहना
अक्सर नई शादी में पत्नियों को अपने पति से शिकायत रहती है कि उनके पती उन्हें टाइम नहीं देते फिर चाहे काम को लेकर बाहर जाना हो या दोस्तों के साथ समय बिताना हो. ज्यादातर लड़कों को अपने दोस्तों के साथ घूमना पसंद होता है. यह ज्यादातर नए जोड़ों के बीच अक्सर होने वाली बहस का कारण बनता है. मगर पति अपनी पत्नी को सरप्राइज दे, तो वह घर में शांति बनाए रख सकता है.


आपको पसंद नहीं हैं मेरे माता-पिता?
यह एक बहुत ही पुरानी कहावत है, जिसमें कि अधिकतर भारतीय जोड़े दोषी पाए जाते हैं. शादी न सिर्फ दो लोगों को एक बंधन में बांधती है बल्कि एक पूरे परिवार को भी साथ में करीब लाती है. इसलिए विवाहित जोड़ें से यह उम्मीद की जाती है कि अपने माता-पिता की तरह ही अपने ससुराल वालों के साथ अच्छा व्यवहार करें. लेकिन यह हमेशा आसान नहीं होता है, कम से कम शुरुआत में तो बिल्कुल भी नहीं होता. इसलिए, जोड़े के बीच अक्सर अपने ससुराल वालों को पसंद या नापसंद करने के बारे में बहस होती रहती है.


बैचलर की तरह व्यवहार करना बंद करें?
अधिकतर भारतीय महिलाएं पत्नी के रूप में अपनी नई भूमिका निभाने को तैयार रहती हैं, वहीं दूसरी तरफ कुछ पुरुष अपनी शादीशुदा लाइफ में तालमेल बिठाने में वक्त लगा देते हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि वे अभी भी पार्टी करना और पहले की तरह थोड़ा बहुत फ्लर्ट करना चाहते हैं. इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि एक पत्नी इस तरह के बैचेलर व्यवहार पर आपत्ति जताती है या अपने पति के साथ बहस करती है.


Chanakya Niti: बच्चों में अच्छी आदतें विकसित करने के लिए माता-पिता को नहीं भूलनी चाहिए ये बातें