Causes Doubt In A Relationship: पति और पत्नी एक गाड़ी के दो पहिए की तरह हैं. अगर एक पहिया सही से काम नहीं करता है तो जिदंगी की यह गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाएगी. इसलिए दोनों को एक साथ मेल जोल बनाकर आगे बढ़ना होता है. पर यही मेल जोल सही से ना बनें तो गाड़ी वहीं रूक जाएगी और आपका रिश्ता भी वहीं खत्म हो जाएगा. इसलिए एक दूसरे को समझना और हर कदम पर साथ निभाना जरूरी है. आपको बतादें कि कई बार ऐसा होता है कि पत्नी को पति पर भरोसा(Trust) नहीं रह जाता. जिसकी वजह से भी रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाता. पति पर भरोसा नहीं करने की वजह (Causes) कई हो सकती हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे. आइए जानें कि किन किन कारणों की वजह पत्नी को पति पर होता है शक (Doubt).


कम्युनिकेशन गैप का होना
आप अपनी लाइफ में इतना भी व्यस्त ना हो जाएं कि एक दूसरे को बात करने का समय ही ना दें. सही से बातचीत नहीं करना और एक दूसरे का समय नहीं देना यह भी एक बड़ी वजह बन जाती है रिश्ते में दरार आने का और पत्नी को पति पर शक करने का. इसलिए रिश्ते में समय देना बहुत ही जरूरी है.


फीमेल फ्रेंड है एक बड़ी वजह
पत्नी को कपति पर सबसे ज्यादा उनकी फीमेल फ्रेंड को लेकर भी शक रहता है. वह इस बात को लेकर कभी भी भरोसा नहीं कर पाती है कि यह केवल दोस्त ही है इससे ज्यादा कुछ नहीं. पर आपको बतादें कि पति को ही पत्नी को शुरू से ही अपने पर इतना भरोसा करवाना चाहिए कि उनके अंदर किसी को लेकर शक ही ना आ पाए. 


मोबाइल भी आता है शक के घेरे में
पत्नी को पति के मोबाइल पर सबसे ज्यादा गुस्सा आता है. उनका मानना होता है कि उनके पति ज्यादा से ज्यादा अपना समय फोन को देते हैं ना कि उनको. यही कारण है कि उन्हें पति पर शक होने लगता है. जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए आपको अपनी पत्नी और बच्चों को घर आकर पूरी तरह से उन पर ध्यान देना चाहिए ना कि मोबाइल पर.


ये भी पढ़ें-Weight Gain Causes: ऑफिस में काम करने वाले हो जाएं सावधान, आपकी इन गलतियों के कारण बढ़ रहा है मोटापा


Bedsheet Tips: अच्छी सेहत के लिए चादर बदलना भी है जरूरी, जानें कितने दिनों पर चेंज करें चादर