Relationship Tips: कामकाजी महिला को मिलते हैं ये ताने, 'पति इतना कमाता है, तो तुम्हें जॉब की क्या जरूरत?'
Relationship Hacks: ऐसी कई बातें हैं जो सिर्फ महिलाओं को ही सुनने पड़ते हैं. खासकर कामकाजी महिलाओं को कई तरह की बातें लोग कहते रहते हैं.
Working Women Taunts: बदलते समय के साथ सोच भी लोगों की बदलने लगी है लेकिन आज भी इस मॉर्डन युग में कई ऐसे लोग हैं जो यह सोचते हैं कि पति अगर वर्किंग है, तो भला पत्नी काम क्यों करें? लेकिन लड़के ने अपने करियर को बनाने में मेहनत की है, तो लड़की ने भी उतनी ही मोहनत की होगी. फिर उससे जॉब छोड़ने की उम्मीद क्यों की जाए? लड़की के लिए भी उसकी जॉब मायने रखती है. ये सिर्फ पैसा कमाने की बात नहीं है यह आत्मसम्मान और इंडिपेंडेंट बने रहने और अपनी पहचान बनाने की भी बात है. ऐसी कई बातें हैं जो सिर्फ महिलाओं को ही सुनने पड़ते हैं. आइए जानते हैं.
नैनी के भरोसे कैसे छोड़ देती हैं बच्चे, डर नहीं लगता
आजकल कई महिलाएं बच्चे को संभालने के लिए नैनी का सहारा लेने लगी हैं. इससे उन्हें अपने काम के साथ बच्चे को संभालने में मदद मिलती है और पति भी अपने ऑफिस वर्क पर ध्यान लगा पाता है. हालांकि, इसके चलते महिलाओं को ताने भी सुनने पड़ते हैं. वर्किंग विमिन नैनी का सहारा लें तो उन्हें 'कोल्ड हार्ट पर्सन' समझा जाता है. इतना ही नहीं उन्हें 'पता नहीं कैसे अपने बच्चे से दूर रह लेती हो, मैं तो नहीं रह पाती' जैसी बातें सुनाकर गिल्टी भी महसूस करवाया जाता है. कहने वाले तो कहकर चले जाते हैं, लेकिन महिला जरूर इससे बुरी तरह प्रभावित हो जाती है.
हर महिला को अपने बच्चे को किसी अंजान के पास छोड़ने में डर ही लगता है. ऐसे में अगर वह जैसे-तैसे भरोसमंद नैनी ढूंढ भी लेती हैं, तो उसके मन में आसपास वाले शक के साथ ही और डर बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. आजकल तो महिलाएं घर में खास कैमरे भी फिट करवाती हैं, ताकि वे ऑफिस से भी देख सकें कि नैनी बच्चों को कैसे संभाल रही है. लेकिन बावजूद इसके जब बार-बार दूसरे उन्हें किसी नैनी से जुड़ी नेगेटिव चीजें बताती जाती हैं, तो इन्हें सुनकर महिलाएं न सिर्फ इरिटेट हो जाती हैं, बल्कि उन्हें ऐंग्जाइटी की परेशानी भी हो जाती है.
घर-परिवार औरतों की ही जिम्मेदारी
ज्यादातर कामकाजी महिलाओं से दफ्तर के काम के साथ ही घर के कामों को भी परफेक्टली मैनेज करने की उम्मीद की जाती है. उन्हें बार-बार यह याद दिलाया जाता है कि 'घर-परिवार संभालना औरतों की ही जिम्मेदारी है'. यकीन मानिए कोई ना भी कहेगा, तो भी महिलाएं अच्छे से जानती हैं कि उनकी जिम्मेदारियां आखिर क्या-क्या हैं? लेकिन वे इसे किस तरह से मैनेज करें इसमें दखल देना या फिर पति के जिम्मेदारी में हाथ बटाने पर ताने मारना, उन्हें फ्रस्टेट कर देता है.
ये भी पढ़ें
Relationship Hacks: लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में इन टिप्स की मदद से बरकरार रखें प्यार