Relationship Advice: हम सभी के पास अतीत से जुड़े कुछ राज होते हैं, जिन्हें हम सिर्फ खुद तक सीमित रखना चाहते हैं. कई लोगों को अपना पास्ट दूसरों से डिस्कस करना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है, क्योंकि उनमें जज किए जाने का डर रहता है. अक्सर लोग जब कभी किसी रिलेशनशिप में आते हैं तो अक्सर एक दूसरे का पास्ट डिस्कस करते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिनपर रिलेशनशिप में पास्ट बताने का दबाव डाला जाता है, जो कि एक हेल्दी रिलेशनशिप के लिए बिल्कुल ठीक नहीं है. 


हर किसी का एक गुजरा हुआ पल होता है. कोई अपना पास्ट डिस्कस करना पसंद करता है तो कोई खुद तक सीमित रखना बेहतर मानता है. अगर आप अपने पार्टनर पर पास्ट बताने का दबाव बनाएंगे तो रिलेशनशिप को खत्म होने में देर नहीं लगेगी. आइए जानते हैं कि आपको अपने पार्टनर पर पास्ट बताने का दबाव क्यों नहीं डालना चाहिए और इसका क्या खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. 


 क्यों नहीं खोदना चाहिए 'पास्ट'


1. ट्रस्ट इशू: कई बार देखा गया है कि पास्ट बताने पर पार्टनर एक दूसरे को जज कर बैठते हैं या उसको हर बार की लड़ाई का एक मुद्दा बना लेते हैं. ऐसे में रिलेशनशिप में ट्रस्ट इशू पैदा होने लगते हैं और दरार आने का खतरा बढ़ जाता है. अगर आपका पार्टनर आपसे अपने पास्ट को लेकर कुछ डिस्कस करता है तो आपको कभी-भी उसके पास्ट को लड़ाई या किसी बहस का मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. इससे वो हर्ट हो सकता/सकती है. 


2. इनसिक्योरिटी और जलन: पास्ट जानने पर हो सकता है कि आपको फिर इनसिक्योरिटी या जलन महसूस होने लगे. आप अपने पार्टनर की तुलना उसके पास्ट से करने लगे या उससे वो उम्मीदें बांधने लगें, जिसका संबंध उसके पास्ट से हो. किसी भी रिलेशनशिप के लिए ये बहुत ही खतरनाक स्थिति होती है. 


3. टेंशन: अपने पार्टनर का अतीत जानने के बाद रिश्तों में तनाव पैदा हो सकता है. उसने अगर आपको अपने अतीत से जुड़ीं कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जिनकी उम्मीद आपने कभी उनसे नहीं की थी, तो इसको लेकर आप तनाव और चिंता में जा सकते हैं. इतना ही नहीं, छोटे-मोटे झगड़े भी हो सकते हैं तो बढ़कर रिश्ते के टूटने की वजह बन सकते हैं.


4. हर्ट: कुछ लोगों का पास्ट बहुत दर्दनाक या दुखद होता है. इसलिए वे अक्सर इसपर चर्चा करने से बचते हैं. ऐसे में आपको उनकी भावनाओं का सामना करना चाहिए और अतीत को कुरेदने का काम नहीं करना चाहिए. क्योंकि इससे आपका पार्टनर आक्रोशित हो सकता है. अतीत को खोदना कई बार मानसिक रूप से परेशान करने वाला होता है, खासकर अगर किसी का पास्ट बहुत दुखद रहा हो.


ये भी पढ़ें: 'फास्ट फूड' और 'जंक फूड' एक नहीं होते, इन दोनों में है बहुत बड़ा अंतर, जानिए सेहत के लिए क्या ज्यादा नुकसानदायक?