Relationship: वैसे तो आपके काफी सारे फ्रेंड्स होते हैं पर बात करें बेस्ट फ्रेंड की तो आपकी लाइफ में इनकी अहम भूमिका होती है क्योंकि ये आपकी बातों को समझते हैं. जिसकी वजह से इनके साथ आपका एक अलग ही लगाव हो जाता है. लेकिन धीरे - धीरे ये लगाव न जानें कब प्यार में बदल जाता है पता ही नही चलता. इसलिए ये समझना जरूरी है कि आपकी उनके लिए ये फीलिंग्स सही हैं या फिर सही समय पर इन्हें रोकने की आवश्यकता है. तो आइए जानते हैं उन खास संकेतो के बारे में.


1. आपको प्रायोरिटी देना
कौन, किसे कितना प्राथमिकता दे रहा है इसी से रिश्तों की अहमियत का पता चलता है. रिश्तों में प्राथमिकता देना सबसे महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में अगर वह आपके एक बार बुलाने पर ही आपके पास आ जातो हैं फिर चाहे दिन हो या रात. तो समझ जाइए वह आपको बहुत पसंद करते हैं.


2. आपको स्पेशल महसूस करवाना
अगर आपका बेस्ट फ्रेंड आपको स्पेशल फील करवाने के लिए कुछ ना कुछ करते रहता है. आपको समय-समय पर सरप्राइज देता है. आपके बर्थडे पर आपके लिए केक लाता है. आपका अगर मूड खराब होता है तो किसी अच्छी जगंह ले जाता है. आपकी छोटी-छोटी चीजें जैसे हेयरस्टाइल, ड्रेसिंग्स आदि पर भी ध्यान देता है. अगर आपको अपने बेस्ट फ्रेंड से यह संकेत मिल रहें तो समझ जाइए ये फीलिंग्स दोस्ती से कहीं अधिक प्यार की ओर इशारा करती हैं.


3. आपको लेकर पजेसिव होना
आपका बेस्ट फ्रेंड अकेले में आपकी चाहे कितनी भी टांगे खींचाई क्यों न करता हो पर जब भी कोई बाहरी इंसान आपके बारे में कुछ बुरा कहता है तो वह भड़क जाता है. यह उसके पजेसिव नेचर को दर्शाता है करता है। इसके साथ ही वह आपके पहनावे या हेयर स्टाईल को लेकर रोकटोक करता है तो समझ जाइए ये दोस्ती नही दोस्ती से ज्यादा है. वह आपको मन ही मन बहुत पसंद करता है.


4. किसी और से मिलने पर रोक टोक करना
अगर आपका बेस्ट फ्रेंड आपको किसी और के पास देखकर जलन से भर जाता है. किसी और से मिलने पर रोक टोक करता है. ये संकेत कभी भी दोस्ती के नही हो सकते हैं. ये दोस्ती से बहुत बढ़कर हैं. इससे समझ जाइए कि वह आपको बहुत पसंद करता हैं.


Chanakya Niti: चाणक्य के अनुसार दोस्ती बहुत सोच समझ कर करनी चाहिए नहीं तो उठानी पड़ती है परेशानी