Relationship Tips: Work Life को ऐसे करें बैलेंस, कहीं बॉस न कर दे आपको ब्लॉक
Relation With Your Ex Boss: कई बार आपके नौकरी मांगने, ज्यादा फोन या मैसेज करने पर आपके एक्स बॉस आपको ब्लॉक कर सकते हैं. जानिए कैसे पता करें क्या है वजह?
![Relationship Tips: Work Life को ऐसे करें बैलेंस, कहीं बॉस न कर दे आपको ब्लॉक Relationship With Your Boss Work Life Balance What To Do If Your Ex Boss Block You Relationship Tips: Work Life को ऐसे करें बैलेंस, कहीं बॉस न कर दे आपको ब्लॉक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/71347304eb4402e6cd7790a8e3eace1b1657866063_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Work Life Balance: आजकल सोशल मीडिया से लेकर व्हाट्सऐप तक सभी जगह ऐसे फीचर्स हैं जिनसे आप किसी को भी ब्लॉक या अनफ्रेंड कर सकते हैं. अगर आपको किसी के स्टेटस देखने से चिढ़ होती है तो आप उनके स्टेटस को ब्लॉक कर सकते हैं. आपको किसी की कॉल या फिर मैसेज आना पसंद नहीं है तो आप उनका नंबर ब्लॉक कर सकते हैं. कई बार दोस्त, गर्लफ्रेंड या फिर किसी ऐसे रिश्तेदार को लोग ब्लॉक कर देते हैं जो मुसीबत खड़ी करते हैं. वहीं ऑफिस में बॉस भी कई बार लोगों को ब्लॉक कर देते हैं. ऐसी कई परिस्थिति होती हैं जब आप कंपनी छोड़ने पर या फिर कहीं दूसरी जगह पर नौकरी करने के दौरान अपने पुराने साथियों या जिन्हें पसंद नहीं करते हैं उन्हें ब्लॉक कर देते हैं. इसके पीछे कई कारण हैं. अगर आपको भी आपके पूर्व बॉस ने ब्लॉक कर दिया है तो इनमें से कोई वजह हो सकती है.
बिना बात के नाराज हो जाना- कई बार आपके मैसेज और कॉल्स से परेशान होकर आपके पूर्व बॉस आपको ब्लॉक कर सकते हैं. इसकी एक वजह हो सकती है कि वो आपसे पीछा छुड़ाना चाहते हों या आपको पसंद न करते हों. कई बार आपके बहुत ज्यादा कॉल या मैसेज से परेशान होकर भी वो आपको ब्लॉक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीजों के लिए अलग है स्किन केयर रूटीन, जानिए कैसे रखना है त्वचा का ध्यान
असुरक्षित महसूस करना- कुछ मामलों में आपके बॉस असुरक्षा की वजह से आपको ब्लॉक कर सकते हैं. उन्होनें अपने अतीत में ऐसा कुछ किया हो जिससे वो पीछा छुड़ाना चाहते हैं तो वो ऐसा कर सकते हैं. उन्हें अपने पुराने संस्थान में कुछ ऐसे अनुभव रहे हैं जो उनकी नौकरी को ठेस पहुंचा सकते हैं तो वो आपको ब्लॉक कर सकते हैं.
दूसरों को नीचा दिखाना- ऐसा भी होता है जब आपके बॉस किसी अच्छी पोस्ट पर कहीं जाते हैं तो वो आपको नीचा दिखाना के लिए आपको ब्लॉक कर सकते हैं. आपसे अब उन्हें कोई मतलब नहीं है इसके लिए भी वो आपको ब्लॉक कर सकते हैं.
खुद को सही साबित करना- कई बार लोग बहस या किसी तरह के वाद-विवाद से बचने के लिए भी ऐसा करते हैं. उन्हें पता होता है कि सामने वाले से बहस करने से कोई नतीजा हासिल नहीं होगा. ऐसे में ब्लॉक कर देना ही बेहतर विकल्प है.
चीजें छिपाने लगना- कई बार आप एक संस्थान से दूसरे संस्थान में जब जाते हैं तो नई चुनौतियों का सामना कर रहे होते हैं. आपका रोल ऐसा होता है जिसे आप सभी के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं. ऐसे में कुछ चीजें किसी से छिपाने के लिए आप उन्हें ब्लॉक कर देते हैं.
ये भी पढ़ें: Blocking: इन लोगों को होती है दूसरों को ब्लॉक करने की आदत, जानिए क्या होते हैं कारण
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)