आप भले ही एक-दो-पांच या 10 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हो, लेकिन एनिवर्सिरी हमेशा खास होती है. यह रिलेशनशिप का खास माइलस्टोन होती है, जो कपल्स को एक-दूसरे के करीब लाती है. वैसे तो हर शख्स अपनी मुहब्बत का इजहार खास तरीके से करता है, लेकिन इन्हें शब्दों में बयां करना अलहदा होता है. ऐसे में हम आपको एनिवर्सिरी के स्पेशल 20 मैसेज से रूबरू करा रहे हैं, जिससे आप अपने पार्टनर को बेहद खास फील करा पाएंगे.

हैप्पी एनिवर्सरी माई लव! तुम्हारे साथ बिताया हर लम्हा किसी सपने के पूरे होने जैसा है. मेरी दुआ है कि हम तमाम साल तक एक साथ रहे और हमारा इश्क इस तरह ही कायम रहे.
मेरी जिंदगी को एनिवर्सरी मुबारक! तुम्हारी मुहब्बत और तुम्हारी मौजूदगी से ही मेरा हर दिन रोशन होता है. यह मेरी खुशनसीबी है कि तुम मेरी जिंदगी में हो.
मेरे दिल पर राज करने वाले को हैप्पी एनिवर्सरी! मुझे हर दिन स्पेशल फील कराने के लिए शुक्रिया. मेरी जिंदगी का हर लम्हा बस तुम्हारे साथ इसी तरह बीते.
तुम्हारे साथ बीता हर पल किसी एडवेंचर से कम नहीं. बस जिंदगी यूं ही चलती रहे. हैप्पी एनिवर्सरी, माई लव!
हैप्पी एनिवर्सरी बेबी! तुम ही मेरी सब कुछ हो. उन सितारों का शुक्रिया, जो तुम्हें मेरी जिंदगी में लेकर आए.
मेरी जिंदगी को हैप्पी एनिवर्सरी! हर गुजरते हुए लम्हे के साथ जवां हो रही है अपनी मुहब्बत. हमारा यह सफर इसी तरह ताउम्र जारी रहे.
मेरे दिल को सुकून देने वाले शख्स को हैप्पी एनिवर्सरी! मुझे बेपनाह मुहब्बत करने के लिए शुक्रिया.
मेरा दिल चुराने वाले तुम्हें सालगिरह मुबारक! तुमने जिंदगी के हर लम्हे में नई जान फूंक दी. तुम्हारे बिना तो एक भी लम्हा मंजूर नहीं.
मेरी जिंदगी... मेरी मुहब्बत... हैप्पी एनिवर्सरी! तुम न सिर्फ मेरे सोलमेट हो, बल्कि मेरे सबसे अच्छे दोस्त भी हो. जिंदगी का यह खूबसूरत सफर यूं ही जारी रहे.
हैप्पी एनिवर्सरी, माई लव! तुम्हारे साथ बिताया हर दिन किसी फेयरी टेल से कम नहीं. मेरे हर सपने को साकार करने के लिए तहेदिल से शुक्रिया.
तुम मेरा आज हो और तुम ही मेरा कल हो. हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जिंदगी. तुम्हारे साथ बीता हर लम्हा किसी जादू से कम नहीं.
हमने एक साथ एक और साल बिता लिया! मुझे लगता है कि या तो अपनी जोड़ी स्वर्ग में बनी है या नेटफ्लिक्स और पिज्जा के साथ. हैप्पी एनिवर्सरी पार्टनर.
मेरी मुहब्बत... मेरे दिल की धड़कन... हैप्पी एनिवर्सरी... मेरी जिंदगी को रोशन करने वाले मेरे सरताज... तुम्हारे साथ बिताए वक्त से खूबसूरत कुछ भी नहीं.
उस शख्स को हैप्पी एनिवर्सरी, जो जानता है कि मैं कितनी अजीब हूं. मेरी हर हरकत को झेलने के लिए शुक्रिया मेरी जान.
हैप्पी एनिवर्सरी माई लव! मेरी जिंदगी के हर दिन में मुस्कुराहट लाने के लिए शुक्रिया. तुम मेरी जिंदगी के वह पिलर हो, जो हर कदम पर मेरे साथ रहता है.
हैप्पी एनिवर्सरी! मैं तुम्हें अपने फोन से ज्यादा मुहब्बत करता हूं, क्योंकि फोन ही ऐसी चीज है, जिससे मैं सबसे ज्यादा अटैच हूं. हमारी मुहब्बत यूं ही कायम रहे.
हैप्पी एनिवर्सरी डियर हसबैंड! हर गुजरते लम्हे के साथ अपना इश्क जवां हो रहा है. तुम्हारे बिना तो जिंदगी की कल्पना ही नहीं. अपनी मुहब्बत बयां करने के लिए मेरे पास शब्द ही नहीं हैं.
मेरा दिल चुराने वाली और मेरी जिंदगी को कंप्लीट करने वाली जानेमन हैप्पी एनिवर्सरी! मेरी पार्टनर बनने के लिए तहेदिल से शुक्रिया.
किताबें पढ़ना मेरा शौक है, लेकिन अपनी लव स्टोरी मेरी जिंदगी की सबसे फेवरिट किताब है. हैप्पी एनिवर्सरी माई लव.
मेरी जिंदगी में तुम्हारी मौजूदगी किसी वरदान से कम नहीं. तुम्हारे बिना तो यह जिंदगी ही मुमकिन नहीं. हैप्पी एनिवर्सरी मेरी जान!
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड ने आपको भी कर दिया है ब्लॉक, आपकी ये 10 आदतें हो सकती हैं वजह