गर्मी की छुट्टी लगते ही बच्चों की शरारती शुरू हो जाती है. छुट्टियों में बच्चे पूरा घर अस्त व्यस्त कर देते हैं. कई बच्चे तो ऐसे होते हैं, जो रोजाना घर को गंदा कर देते हैं. ऐसे में अधिकतर माता-पिता परेशान रहते हैं. जब बच्चे की शरारत ज्यादा हो जाती है, तो माता-पिता उसे चिल्लाने और डांटने लगते हैं. लेकिन इससे बच्चे और माता-पिता के बीच में मनमुटाव होने लगता है. जिससे बच्चे माता-पिता को गलत समझने लगते हैं. ऐसा आपके बच्चों के साथ भी हो रहा है, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताएंगे, जिसे फॉलो कर आप अपने बच्चों को गलती करने पर डांट सकते हैं और इससे आपके रिश्ते में दरार भी नहीं आएगी. आईए जानते हैं उन टिप्स के बारे में.
बच्चों को ऐसे दें गलती की सजा
बच्चों की गलतियों को सुधारना और उन्हें सही दिशा दिखाना हर माता-पिता का कर्तव्य होता है. लेकिन कई बार ऐसा करने में माता-पिता गलतियां कर देते हैं, जिससे बच्चों और माता-पिता के बीच मतभेद होने लगते हैं. यहां कुछ आसान टिप्स है जिनकी मदद से आप बच्चों को गलती की सजा दे सकते हैं और इससे आपका रिश्ता भी नहीं खराब होगा. जब भी बच्चा गलती करें, तो उसे प्यार से बैठा कर समझाएं, गलती के बारे में बताएं और ऐसा दोबारा न करने को कहें.
कुछ बातों का रखें ध्यान
इसके अलावा आप बच्चे को उसकी गलती की जिम्मेदारी खुद उठाने को कहें, इससे उन्हें गलती सुधारने का मौका मिलेगा. बच्चों को सजा के साथ-साथ अपनी गलती सुधारने का समय दें. बच्चों को सजा देते समय डराए नहीं बल्कि आराम से उन्हें गलती के बारे में बताएं. इन सबके अलावा कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. जैसे बच्चों को सजा देते समय आपको शांत रहना चाहिए, बच्चों को सजा देने के थोड़ी देर बाद उन्हें गले लगाकर प्यार भी दे. पहले पूरी बात को जाने, समझे उसके बाद बच्चे को सजा दें. हर बच्चे का स्वभाव अलग-अलग होता है. ऐसे में आप अपने बच्चों को समझ कर उसके लिए उचित सजा का चयन करें.