लव मैरिज हो या अरेंज मैरिज पति पत्नी का रिश्ता एक अनमोल रिश्ता होता है. इस रिश्ते में नोक झोंक, लड़ाई झगड़े चलते रहते हैं. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद ये छोटे मोटे झगड़े बड़ा मोड़ लेने लगते हैं. इन सब से बचने और अपना रिश्ता मजबूत बनाने के लिए आपको लव मैरिज करने से पहले अपने पार्टनर से कुछ सवाल जरूर करना चाहिए. आइए जानते हैं उन सवालों के बारे में.
पार्टनर से करें ये पहला सवाल
लव मैरिज एक खूबसूरत बंधन है और इस बंधन को और ज्यादा मजबूत बनाने के लिए कुछ बातों पर पहले से सोच लेना जरूरी है. शादी से पहले आप अपने पार्टनर से ये 5 सवाल जरूर पूछें. आप अपने पार्टनर से पहला सवाल ये कर सकते हैं कि क्या ये शादी दोनों की मर्जी से हो रही हैं? आपको कोई आपत्ति तो नहीं होगी?
अगर आप अपने पार्टनर से यह सवाल करते हैं, तो आगे चलकर अगर आपके रिश्ते में कोई बड़ी बात बनती है, तो उस समय आपके पास कहने के लिए होगा कि हां यह शादी दोनों की मंजूरी से हुई है. ऐसे में बात वहीं खत्म हो जाएगी और आपका रिश्ता लंबे समय तक चलेगा.
दूसरे सवाल
दूसरा सवाल आप अपने पार्टनर से यह कर सकते हैं कि हमारे रिश्ते में सबसे ज्यादा क्या मायने रखता है? इस सवाल से आप समझ पाएंगे कि आपके पार्टनर के लिए रिश्ते में सबसे जरूरी चीज क्या है.
तीसरा सवाल
तीसरा और जरूरी सवाल आप अपने पार्टनर से जरूर करें, हम दोनों के सपने और लक्ष्य क्या हैं और हम उन्हें कैसे एक साथ पूरा करेंगे? इस सवाल का जवाब पा कर आप यह पता लगा पाएंगे, कि आपका पार्टनर आपके भविष्य को लेकर क्या सोचता है. इससे ये भी पता चलेगा कि क्या आप दोनों एक ही दिशा में देख रहे हैं?
चौथा सवाल
चौथा सवाल हर इंसान को लव मैरिज के पहले अपने पार्टनर से जरूर करना चाहिए. हमारे बीच पैसों को लेकर क्या समझौता होगा? कई बार पैसों की वजह से रिश्तो में दरार आने लगती है और रिश्ता टूट जाता है. पैसा रिश्तों में तनाव का एक प्रमुख कारण हो सकता है, इसलिए यह जानना जरूरी है, कि आप दोनों पैसों को लेकर क्या सोचते हैं.
पांचवा और आखिरी सवाल
पांचवा और आखिरी सवाल हमारे परिवारों के साथ हमारे रिश्ते कैसे हैं और हम उन्हें शादी के बाद कैसे संभालेंगे? हर रिश्ते में परिवार अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में आपको अपने पार्टनर से यह सवाल जरूर करना चाहिए. इससे पता चल जायेगा कि आप दोनों मिलकर उनके साथ कैसे तालमेल बिठा सकते हैं. इन सभी सवालों को आप अपने पार्टनर से कर सकते हैं. लेकिन ध्यान रहे शादी से पहले अपने मन में किसी भी तरह के सवाल को दबाकर न रखें, खुलकर अपने पार्टनर से बात करें.
यह भी पढ़ें: Grey Divorce: आखिर क्या होता है ग्रे डिवोर्स? कई सेलेब्स भी ले चुके हैं इस तरह का तलाक