Relationship: आज कल कपल्स फॉलो कर रहें DINKs ट्रेंड, पत्नी-पति तो हैं बेहद खुश, सास हैं इसके खिलाफ
DINKs ट्रेंड का उपयोग उन कपल्स के लिए किया जाता है जिन्होंने विवाह किया है लेकिन बेबी प्लानिंग में कोई जल्दी नहीं कर रहे हैं. इस शब्द का पूरा नाम है - 'ड्यूअल इनकम नो किड्स' है.
समय तेजी से बदल रहा है और अधिकांश लोग अब अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, लेकिन कहा जाता है कि शादी के बाद समय से बच्चा पैदा कर लेना चाहिए, लेकिन आज कल कपल्स ऐसा नहीं कर रहे हैं. शादी की सही उम्र निर्धारित की गई है, लेकिन फिर भी युवा लोग बहुत ज्यादा जल्दी नहीं दिखाते. आजकल लोग काम से इतने फंसे हुए हैं कि वे अपने जीवन में इतना ध्यान नहीं दे पा रहे हैं. इस कारण आज कल लोग DINKs ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं. आइए जानते हैं क्या है ये.
ड्यूअल इनकम नो किड्स
यह शब्द सामाजिक मीडिया पर काफी समय से प्रसिद्ध हो रहा है. इस शब्द का उपयोग उन कपल्स के लिए किया जाता है जिन्होंने विवाह किया है लेकिन बेबी प्लानिंग में कोई जल्दी नहीं कर रहे हैं. इस शब्द का पूरा नाम है - 'ड्यूअल इनकम नो किड्स' है. इसमें वह कपल्स शामिल हैं जो दोनों काम करते हैं, लेकिन माता-पिता बनने की कोई जल्दी नहीं कर रहे हैं.
खुद की खुशी
ऐसे कपल्स जो इस ट्रेंड का पालन कर रहे हैं, वे या तो जो कमाते हैं वह बचाते हैं या अपनी शौक को पूरा करने के लिए खर्च करते हैं. बहुत से कपल्स इस ट्रेंड का पालन कर रहे हैं. वे अक्सर उन चीजों को करते हैं जो उन्हें खुशी देती हैं. वे परिवार से अधिक अपने काम और व्यक्तिगत जीवन को महत्व देते हैं. इसके साथ कपल्स एक-दूसरे को बेहतर समझने में सक्षम होते हैं.
परिवार के लोग हैं इसके खिलाफ
हालांकि, कुछ लोग ऐसी जीवनशैली से खुश नहीं होते. कुछ माता-पिता यह मानते हैं कि उनके बच्चों को समय पर विवाह करके घर बसा लेना चाहिए. इसी कारण इस ट्रेंड के खिलाफ बहुत सारी विरोधात्मक राय है. यही नहीं, कई बार ऐसी कपल्स की यह सोच परिवार में अलगाव की स्थिति बना देती है.
ये भी पढ़ें : Relationship Tips: अपने पार्टनर में ये बातें नोटिस करती हैं महिलाएं, नहीं दिखती तो कर देती हैं बाय-बाय