आज कल दोस्त का दर्जा बहन-भाई जितना है. हम अपने दोस्त को एकदम खास मानते है. वो हमारे घर मे रुकते हैं और एकदम घर टाइप रहते है. हमारे घर की सारी जानकारी उनको होती है. वहीं अक्सर कई लोगों की आदत होती है कि वे अपने दोस्तों के साथ सब कुछ शेयर करते हैं, लेकिन कई ऐसी चीजें होती हैं जिन्हें हमें निजी रखना चाहिए, इसलिए आज हम उन चीजों के बारे में जानेंगे जो अगर आप खुद में रखें तो बेहतर होगा.
पार्टनर का एक्स
ऐसा हो सकता है कि आपके पार्टनर की जिंदगी में आपसे पहले भी कोई होगा, उन्होंने आपसे उसकी गुजरी हुई बातें विश्वास के साथ शेयर की हो, लेकिन अगर आप उनका भरोसा तोड़कर और उस चीज को अपने दोस्त के साथ शेयर कर रहे हैं चाहे वह आपका बहुत खास दोस्त क्यों न हो. तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं क्योंकि इससे आप न केवल अपने पार्टनर का भरोसा तोड़ रहे हैं बल्कि आप अपने और अपने पार्टनर के बीच रिश्ते में कड़वाहट की तैयारी भी कर रहे हैं.
पर्सनल फोटो और पर्सनल मैसेज
हर किसी की अपनी निजी जिंदगी होती है जिसमें हम अपने पार्टनर के साथ कई बातें करते हैं या अपनी निजी तस्वीरें शेयर करते हैं, लेकिन अगर आप इन सब को किसी भी अपने दोस्त के सामने दिखा रहे हैं, तो यह न केवल आपके पार्टनर के बारे में है बल्कि आपकी निजी जिंदगी के बारे में भी है, लेकिन इससे भरोसा टूट जाता है और आपकी निजी जिंदगी में कुछ भी निजी नहीं रहता. अपनी निजी तस्वीरें और मैजेस को किसी के साथ शेयर करने की गलती मत करें.
परिवार की बातें
हम अपने पार्टनर के परिवार के सदस्यों के साथ सभी प्रकार की समस्याओं का सामना करते हैं, जिन पर हम गुस्सा होते हैं और उन्हें अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं ताकि हमारा मन हल्का हो जाए, लेकिन आपको समझना है कि अपने परिवार के मामले को कहीं भी शेयर करके, चाहे वे आपके अपने ही क्यों न हों आप खुद और अपने पार्टनर के परिवार के बीच दूरी बढ़ा रहे हैं. अपने घरेलू मुद्दों को दोस्तों के साथ शेयर करने की बजाय उनसे घर में बातचीत करके समाधान करें. आपको समझना है कि चाहे दोस्तों के साथ अपनी भावनाओं को व्यक्त करने से मन को हल्का होता है, लेकिन ऐसी कई चीजें होती हैं जो निजी होती हैं, इसलिए निजी चीजों को निजी ही रखें ताकि आपका जीवन अच्छी तरह से चलता रहे.
ये भी पढ़ें : अपमान होने पर सामने वाले को ऐसे दिलाएं गलती का अहसास, यकीन मानिए कोई नहीं पहुंचा पाएगा सम्मान को ठेस