रिश्ते में अगर फ्रेंड भी करें ये हरकतें तो ना करें माफ, सही-गलत समझना है जरूरी
कुछ बातें और चीजें हैं जो दोस्ती में भी नहीं सहन करना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति बार-बार आपको नकारात्मक बातें कहकर आपकी मानसिकता तोड़ने की कोशिश करता है या आपकी इज्ज़त को चोट पहुंचाता है.
दोस्ती का रिश्ता बहुत खास होता है. ऐसा कहा जाता है इस रिश्ते को व्यक्ति खुद चुनता है और इसे जीवन भर निभाता है. दोस्ती में प्यार, स्नेह, विश्वास होना जरूरी है. कभी-कभी दोस्ती में भी दोस्त कुछ ऐसी बातें कहता है जो आपको पसंद नहीं आती है, लेकिन आप उसे सहते हैं, लेकिन कुछ बातें और चीजें हैं जो दोस्ती में भी नहीं सहन करना चाहिए. उदाहरण के लिए, अगर कोई व्यक्ति बार-बार आपको नकारात्मक बातें कहकर आपकी मानसिकता तोड़ने की कोशिश करता है या आपकी इज्ज़त को चोट पहुंचाने की कोशिश करता है, तो ऐसी बातों और दोस्तों से दूरी बनाना आवश्यक हो जाता है.
विश्वास नहीं तोड़ना चाहिए
चाहे कितना भी अच्छा दोस्त हो. उसको आपके विश्वास को बार-बार नहीं तोड़ना चाहिए. विश्वास ऐसी चीज है जो एक बार टूट जाने के बाद, फिर से नहीं जुड़ सकती. इस तरह के व्यक्ति जो बार-बार विश्वास तोड़ते हैं, वे कभी भी अच्छे दोस्त नहीं हो सकते.
दोस्ती में इज्जत जरूरी
कहा जाता है कि व्यक्ति छोटा हो या बड़ा, उसके प्रति आदर का भाव रखना जरूरी है. यदि दोस्ती के नाम पर आपका दोस्त हर बात पर आपको ताना मारता है, आपको नीचा दिखाने की कोशिश करता है और आपकी इज्जत को समझता नहीं है, तो आपको उसे बताना चाहिए कि दोस्ती में आपसी सम्मान होना जरूरी है.
आपकी हर बातें गलत
आपके बारे में एक बात गलत हो सकती है, दो बातें गलत हो सकती हैं या तीन बातें गलत हो सकती हैं, लेकिन सब कुछ आपके बारे में गलत नहीं हो सकता. अगर आपके दोस्त को आपके कहने पर सब बुरा लगता है और केवल उसको अपनी ही बातें सही लगती है, तो इसका मतलब है कि वह आपके विचारों या दृष्टिकोण की कद्र नहीं करता है. आपको उन दोस्तों का चयन करना चाहिए जिनके साथ आप अपने विचारों को शेयर कर सकते हैं और चर्चा कर सकते हैं.
एफर्ट ना डालना
रिश्तों को दोनों तरफ से बनाए रखा जाता है और दोस्ती का रिश्ता भी इसी श्रेणी में आता है. दोस्ती को बनाए रखने का कार्य आप पर ही नहीं दोनों पर होता है. आपका दोस्त भी उसी मात्रा में एफर्ट करें जितना कि आप करते हैं.
झूठ बोलने की आदत
झूठ बोलने की आदत ऐसी होती है जो एक खुशहाल रिश्ते को भी खराब कर सकती है और फिर भी दोस्ती का रिश्ता ऐसा होता है जिसका आधार सच्चाई होता है. अगर आपका दोस्त आपसे हर छोटी और बड़ी बात पर झूठ बोलता है, तो आपको इस मुद्दे पर सीधे उससे बात करनी चाहिए. आपको उसे बताना चाहिए कि उसका झूठ बोलना आपकी दोस्ती में रुकावट ला रहा है.
ये भी पढ़ें : हनीमून के लिए बेस्ट हैं ये कम भीड़-भाड़ वाली जगहें, पहुंचना भी है बेहद आसान