Friendship Day 2024 : दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता दोस्ती का माना जाता है. ये रिश्ता हर तरह के बंधन से मुक्त होता है. यह बिना किसी शर्त निभाया जाता है. हर साल 4 अगस्त को भारत में फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट किया जाता है. इसका मकसद दोस्ती को बढ़ावा देना है. दोस्ती सिर्फ समान जेंडर में नहीं होती है. लड़के-लड़कियां भी अच्छे दोस्त होते हैं.


एक उम्र के बाद हर लड़का किसी लड़की को अपना फ्रेंड बनाना चाहता है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि लड़कियां कैसे लड़कों को अपना दोस्त बनाती हैं और कैसे बॉयफ्रेंड चुनती हैं...




लुक्स-स्टाइल नहीं इमोशनल क्वालिटीज होनी चाहिए




रिलेशनशिप काउंसलर के मुताबिक, लड़कियां जब भी किसी लड़के को अपना बॉयफ्रेंड बनाती हैं या पार्टनर चुनती हैं तो लुक्स और कपड़ों को कंसीडर करती हैं लेकिन ज्यादा महत्व उनकी इमोशनल क्वालिटीज को देती हैं.




हीरो नहीं सच्चा दोस्त ढूंढती हैं




एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग लड़कियों के लिए बॉयफ्रेंड चुनने का तरीका अलग-अलग हो सकता है. लेकिन अगर कोई लड़का यह सोच रहा है कि वह फिल्मों की तरह हीरो बनकर किसी लड़की का दोस्त बन सकता है तो शायद वह गलत है. दरअसल,, अमेरिका की ब्युला यूनिवर्सिटी की एक रिसर्च में पता चला कि फिल्में वगैरह देखकर लड़के लड़कियों के सामने अपनी अलग इमेज बनाने लगते हैं, जिससे कई बार वे रिश्ते में गच्चा खा जाते हैं.




मजाकिया किस्म के लड़के ज्यादा पसंद




2023 में सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी के साइकोलॉजी के दो प्रोफेसर ने 108 कपल पर स्टडी की. एक हफ्ते की इस स्टडी में पाया गया कि लड़कियां मजाकिया लड़कों को ज्यादा अट्रैक्टिव मानती हैं. उनके किसी रिश्ते में आने से उसके ज्यादा चलने की संभावना होती है. मजाकिया लोगों को ज्यादातर लड़कियां अपना बॉयफ्रेंड बनाना चाहती हैं.




इनोशनली मैच्योरिटी पार्टनर होना चाहिए




अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लड़कियां अपने मेल पार्टनर या बॉयफ्रेंड में इनोशनली मैच्योरिटी तलाश करती हैं और इसे ही प्रॉयरिटी देती हैं. ऐसे लड़के छोटी-छोटी बातों पर अपना आपा नहीं खोते और हर चीज सोच-समझकर फैसला लेते हैं. इन्हें रिश्ते संभालना अच्छी तरह आता है. इन्हें किसी रिलेशन की बॉउंड्रीज पता होती है. ऐसे लड़के गर्लफ्रेंड का हर तरह से ख्याल रखते हैं.




लड़कियों को भाती हैं लड़कों की ये अदाएं




सेल्फ-कॉन्फिडेंट




विश्वसनीयता




एथिक्स




दूसरों को समझने वाले




इमोशनल अवेलबिलिटी




दोस्त की रिस्पेक्ट करने वाले




इमोशनल मैच्योर