Happy Valentine Day 2024 Wishes: इस वैलेंटाइन डे अपने मोहब्बत को भेजें ये विशेज, पढ़ते ही आई लव यू टू आएगा जवाब
वैलेंटाइन्स वीक 7 फरवरी से 14 फरवरी तक मनाया जाता है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे मनाया जाता है.आज हम आपको कुछ ऐसे मैजेस बताएंगे जिसको भेजकर आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन्स डे की बधाई दे सकते हैं.
![Happy Valentine Day 2024 Wishes: इस वैलेंटाइन डे अपने मोहब्बत को भेजें ये विशेज, पढ़ते ही आई लव यू टू आएगा जवाब Happy Valentines Day 2024 Wishes Messages Quotes Images Whatsapp Status in Hindi Happy Valentine Day 2024 Wishes: इस वैलेंटाइन डे अपने मोहब्बत को भेजें ये विशेज, पढ़ते ही आई लव यू टू आएगा जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/13/dd87c93ae81fe585dfb3db42e2ffd6a21707814659970905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Valentines Day 2024 Wishes : वैलेंटाइन्स डे यानि प्यार के इजहार करने का सबसे शानदार दिन. 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे है. इस दिन आप अपने प्रेम की भावना व्यक्त करके सामने वाले को अपना बना सकते हैं, लेकिन उसे अपना बनाने के लिए पहले उसके दिल में जगह बनाना पड़ेगा. वैलेंटाइन्स वीक 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होकर 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे के दिन खत्म होता है. प्रेमी सारे हफ्ते भर में प्रेम का जश्न मनाते हैं. इस हफ्ते के सात दिनों में प्रेमी विभिन्न तरीकों से एक दूसरे को प्यार दिखाते हैं.
वैलेंटाइन्स डे के खास मौके पर प्रेमी अपने साथी को अपने प्रेम को व्यक्त करने के लिए मैसेज और फोटो भेज सकते हैं. हम आपके लिए लाए हैं ऐसे प्यार भरे मैसेज और कविता जिन्हें आप अपने प्रेमी को भेज सकते हैं. साथ ही आप जिससे प्यार करते हैं उन्हें भी भेज सकते हैं वो पढ़ने के बाद अपने प्रेम को छुपाने की आवश्यकता नहीं होगी.
अलफाज की शक्ल में एहसास लिखा जाता है
यहां पानी को भी प्यासा लिखा जाता है
मेरे जज्बात से वाकिफ हैं मेरी आजम,
मैं प्यार लिखूं तो तेरा ही नाम लिखा जाता है
हैप्पी वैलेंटाइन डे
आज फिर उस की याद आई है सांसो जरा आहिस्ता चलो,
धड़कनों से भी इबादत में खलल पड़ता है
राहत इंदौरी
आसानी से जो मिलता है वो धोखा है
जो मुश्किल से मिले वो है इज्जत
जो दिल से मिले वो है प्यार
और जो नसीब से मिलता हैं वो आप हैं
ना चाहते हुए भी तेरे बारे में और बात हो गई
कल आईने में तेरे आशिक़ से फिर मुलाक़ात हो गई
हैप्पी वेलेंटाइन डे
ये दुनियाँ के तमाम चेहरे
तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो
यहाँ कोई आता जाता नहीं
हैप्पी वेलेंटाइन डे
तुम दिल से हमें यूँ पुकारा ना करो
यूँ तुम हमेशा इशारा ना करो
दूर है तुमसे ये मज़बूरी है हमारी
तुम तन्हाइयो में यूँ तड़पाया ना करो
हैप्पी वेलेंटाइन डे
चलो आज खामोश प्यार को एक नाम दे दें
अपनी मुहब्बत को एक प्यारा अंज़ाम दे दें
इससे पहले कहीं रूठ न जाएँ मौसम
हमारे धड़कते हुए अरमानों एक सुरमई शाम दे दें
हैप्पी वेलेंटाइन डे
जीने के लिए जान जरुरी है
हमारे लिए तो आप जरुरी है
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी है
हैप्पी वेलेंटाइन डे
मेरे बस में नहीं हाल-ए-दिल बयां करना,
बस समझ लो, लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है,
छोटी-सी लिस्ट है मेरी ख़्वाहिशों की पहली ख़्वाहिश भी
तुम और आखिरी भी तुम!
हैप्पी वेलेंटाइन डे
मेरी आंखों का ख्वाब तुम हो,
मेरे दिल की अरमान बस तुम हो
जीते हैं हम बस तुम्हाीरे सहारे
क्योंकि मेरे दिल की धड़कतन बस तुम हो
हैप्पी वैलेंटाइन डे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)