रूठी हुई पत्नी को कैसे मनाएं? अगर आपको भी नहीं आता मनाना तो अपनाएं ये टिप्स
अगर आपको भी किसी को मनाना नहीं आता है और आपकी भी अभी-अभी शादी हुई है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे. जब आपकी पत्नी नाराज होगी तो आप फॉलो कर सकते हैं.
![रूठी हुई पत्नी को कैसे मनाएं? अगर आपको भी नहीं आता मनाना तो अपनाएं ये टिप्स How to convince an angry wife If you do not know how to convince then follow these tips रूठी हुई पत्नी को कैसे मनाएं? अगर आपको भी नहीं आता मनाना तो अपनाएं ये टिप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/20/935176f9578a70961e89d3cc015742d01713624049596905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यह गाना तो अपने जरूर सुना होगा. रूठना मनाना है प्यार की अदा कैसे रहूंगी मैं होकर तुमसे जुदा. यह गाना नई-नई शादी वालों के लिए सही बैठता है. क्योंकि नई शादी में एक रूठता है तो दूसरा मानता है और उनका प्यार बढ़ते जाता है. पति या पत्नी दोनों ही परिवारिक जीवन की दो पहियों की तरह होते हैं, अगर इनमें से किसी एक को गुस्सा आ जाता है, तो शादीशुदा जीवन की गाड़ी चलाना दूसरे व्यक्ति के लिए कठिन हो जाती है. ऐसे में अगर आपकी पत्नी कभी आपसे नाराज हो जाए, तो ये टिप्स उसे मनाने में आपकी मदद कर सकते है.
अकेले में बात करने की कोशिश करें
अपनी पत्नी के नाराजगी को दूर करने के लिए सबसे पहले उसका कारण जानने की कोशिश करें इसके लिए सबसे पहले उसके साथ अकेले में बात करने की कोशिश करें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो समस्या का आधा हिस्सा तो ठीक ही हो जाएगा और उनको हल्का भी महसूस होगा.
बातों का ना माने बुरा
कई बार पत्नी घर और ऑफिस की जिम्मेदारियों को पूरा करते-करते थक जाती हैं और नाराज हो जाती हैं. अगर किसी दिन आपकी पत्नी बहुत नाराज हो जाती है तो पहले उनका मूड ठीक होने के लिए कुछ समय दें. उनके कहे हुए किसी भी बात पर तुरंत प्रतिक्रिया देना भी आपके रिश्ते को खराब कर सकता है. जब आप महसूस करें कि वह थोड़ा शांत हो गई है, तो उनके साथ 15 से 20 मिनट उनके साथ गुणवत्ता वाले समय बिताएं.
गिफ्ट देकर करें गुस्सा शांत
एक नाराज पत्नी को शांत करने के लिए फूल और गिफ्ट बेस्ट माना जाता है. आप चाहें तो अपनी पत्नी को मनाने के लिए कस्टमाइज्ड गिफ्ट की भी मदद ले सकते हैं. आप उनके लिए हार, केक, कुशन जैसी कई चीज कस्टमाइज करवा सकते हैं. साथ ही दोनों की फोटो भी लगवा सकते हैं.
हाथों से बनाएं उनके लिए खाना
अपनी नाराज पत्नी को शांत करने के लिए उनकी पसंदीदा डिश घर पर तैयार करें और उन्हें अपने हाथों से खिलाएं. इससे उनका गुस्सा दूर हो जाएगा और प्यार बढ़ जाएगा.
शॉपिंग पर ले जाएं
अगर आपकी पत्नी आपसे नाराज है, तो उनके मन को ठीक करने के लिए उन्हें उनकी पसंदीदा शॉपिंग पर ले जाएं. शॉपिंग के दौरान एक अच्छा मौका ढूंढें और अपने साथी के प्रति प्यार से माफी मांगें.
ये भी पढ़ें : क्यों बढ़ रही बेटी के लिए बिना ससुराल वाले घर की चाहत, जानें इससे जिंदगी में कितना खतरा?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)