Relationship Tips: कुछ लोग अपने रिश्ते में काफी बोल्ड होते हैं वहीं कुछ लोग काफी ज्यादा इमोशनल होते हैं. आज हम आपको कुछ खास ऐसे टिप्स बताएंगे जिसके जरिए आप अपने इमोशनल पार्टनर को हैंडल कर सकते हैं. रिश्ते में एक दूसरे को समझदारी और प्यार निभाने के साथ-साथ एक दूसरे पर विश्वास होना भी बेहद जरूरी है. सुख हो या दुख आपको अपने पार्टनर के साथ किसी भी स्थिति में खड़े रहने की जरूरत है. एक हेल्दी रिलेशनशिप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको अपने पार्टनर के साथ बोल्ड और इमोशनल ब्रेकडाउन में साथ खड़े रहने की जरूरत है. 


अगर आपका पार्टनर हर बात में इमोशनल हो जाता है तो उसकी हर बातों को सीरियसली लेना आप एक वक्त के बाद बंद कर देंगे. लेकिन आपका यह रवैया गलत है. रिश्ते को मजबूत रखने के लिए आपको अपने पार्टनर को हमेशा संभालना होगा. इन तरीकों से अपने इमोशनल पार्टनर को हैंडल करें. 


पार्टनर के इमोशन को समझें


अगर आप एक रिलेशनशिप में काफी सालों से रहते हैं तो अपने पार्टनर को इमोशनली सपोर्ट करें. अगर आपके किसी व्यवहार से आपके पार्टनर को बुरा लग सकता है तो अपने व्यवहार को नरम रखें. उन्हें समझाएं कि हर छोटी-छोटी बात में बहस करना ठीक नहीं है. 


अपने पार्टनर की बात को सुने


रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को बराबरी का हक दें. उन्हें बार-बार नीचा न गिराएं उनकी बातों को बराबरी का तवज्जो दें. अगर आपका पार्टनर इमोशनल होकर रोने लगे तो उनकी बातों को प्यार से सुनें. 


ऐसे पार्टनर को ऐसे हैंडल करें


अगर आप अपने पार्टनर के इमोशनल बिहेवियर से उब चुके हैं तो उन्हें ऐसे हैंडल करें. ऐसी स्थिति में चिल्लाने से बात और बिगड़ सकती है. इसलिए अपने इमोशनल पार्टनर पर चिल्लाएं नहीं. अगर आपके पारटनर इमोशनली ओवररिएक्ट करते हैं तो आप चुपचाप से प्यार से उन्हें हैंडल करें. 


ये भी पढ़ें : इन आदतों से कहीं आप अपने पार्टनर को तो नहीं समझ रहे हैं रेड फ्लैग? न करें ये गलतियां