शादी के बाद छोटी-छोटी बातों को बड़ी बात बनने से कैसे रोकें? ये तरीका आएगा काम
कई बार पति-पत्नी के बीच छोटी बातें बड़े मुद्दे बन जाते हैं. ये मुद्दे न केवल दोनों के प्रेम को प्रभावित करते हैं बल्कि उनके रिश्ते की आयु को भी कम कर सकते हैं. आइए जानते हैं इनसे कैसे बचना चाहिए.
कई बार पति-पत्नी के बीच छोटी बातें बड़े मुद्दे बन जाते हैं. इस तरह की स्थिति में इंसान कभी नहीं समझ पाता कि नाराजगी का नजरिया हंसते-हंसते कड़वाहट में कैसे बदल जाता है. ये मुद्दे न केवल दोनों के प्रेम को प्रभावित करते हैं बल्कि उनके रिश्ते की आयु को भी कम कर सकते हैं. पति और पत्नी का कर्तव्य होता है कि छोटी बातों को मुद्दों में न बदलने का प्रयास करें.
उस समय कुछ ना बोलें
आपके पति ने कितनी भी गुस्से में कुछ गलत बोला हो, तुरंत प्रतिक्रिया न दें. बजाय इसके आप शांति को चुनें. कभी-कभी ऐसा होता है कि आपका साथी किसी गलत मूड के कारण कुछ गलत बोल देते हैं. यदि ऐसे समय पर आपका गुस्सा उत्तेजित होता है, तो इससे रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. ऐसे समय में, जब आपका साथी अच्छे मूड में हो, तो उनसे कहें कि उनकी प्रतिक्रिया से आपको कितना बुरा लगा और आपने उनसे ऐसी उम्मीद नहीं रखी थी.
साथी को समस्या बताएं
एक छोटी बात कब एक मुद्दा बन जाता है यह मुद्दा क्यों होता है, इसका कारण क्या है? यदि आपका पार्टनर आपकी उम्मीदों को पूरा नहीं कर रहे हैं, तो इसका यह मतलब नहीं है कि आपको उन्हें अपनी नाराजगी दिखानी चाहिए या उनके सामने माहौल बनाना चाहिए. बल्कि ऐसे स्थिति में आपको शिष्टाचार का सहारा लेना चाहिए. यदि आपका साथी आपसे कोई अपेक्षा रखता है और यदि आप उस अपेक्षा को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें प्यार से समझाएं कि अभी आप उन्हें नहीं कर सकते. उन्हें अपनी समस्याओं को बताएं और यह भी बताएं कि आप उनकी अपेक्षाओं को क्यों पूरा नहीं कर पा रहे हैं. इससे वह आपको समझेंगे ही नहीं बल्कि आपका समर्थन भी करेंगे.
समय बिताएं
जब पति और पत्नी में से कोई भी असुरक्षा महसूस करता है, तो वह छोटी बातों को दिल पर ले लेता है और जल्दी ही आहत हो जाता है. ऐसी स्थिति को संभालने के लिए, अपने साथी की असुरक्षा से हटाने का प्रयास करें. उनकी व्यक्तित्व को बेहतर बनाने का प्रयास करें. आपको अपने साथी के साथ जितना समय मिल सके वहाँ बिताना चाहिए. ध्यान रखें कि जीवन में असुरक्षाओं को हटाने से, आप अपने रिश्ते को टूटने से भी बचा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : पार्टनर से शिकायत करते समय न करें ये गलतियां, खराब हो सकता है रिश्ता