पति-पत्नी भूलकर भी ना दे ये गिफ्ट्स, कुछ ही दिनों में रिश्ते में आ जाएगी दरार
पार्टनर के बीच गिफ्ट को आम बात हैं. वे एक दूसरे को गिफ्ट देते ही रहते हैं. गिफ्ट अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका है. हम आपको बताएंगे कि कौन से गिफ्ट पार्टनर को नहीं देना चाहिए.
![पति-पत्नी भूलकर भी ना दे ये गिफ्ट्स, कुछ ही दिनों में रिश्ते में आ जाएगी दरार Husband and wife should not give these gifts even by mistake within a few days there will be a rift in the relationship पति-पत्नी भूलकर भी ना दे ये गिफ्ट्स, कुछ ही दिनों में रिश्ते में आ जाएगी दरार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/15/e9b4d527d79875bf8f161f920f8bcddb1707978654789905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पार्टनर के रिश्ते में तो गिफ्ट लेना-देना चलता रहता है. रिश्ते में गिफ्टे लेने-देने के कई मौके आते हैं. कभी जन्मदिन हो या सालगिरह या कुछ खुशी वाला दिन या जब मन करे तो गिफ्ट. बीते कुछ दिनों पहले कपल्स वैलेंटाइन डे की खुशी बनाएं. गिफ्ट अपने प्रेम और सम्मान को व्यक्त करने का एक अच्छा तरीका है. इसे करने से रिश्तों में खुशी और मजबूती आती है. आज हम आपको बताएंगे कि कौन से गिफ्ट पार्टनर को नहीं देना चाहिए.
जूते और चप्पल
जूते और चप्पल पार्टनर को नहीं देना चाहिए. ये गिफ्ट दे कर ऐसा गलती न करें. कहा जाता है कि जूता-चप्पल देने से पार्टनर का बीच लड़ाई हो जाती है और जल्द ही रिश्ते में दरार आ जाती है. अगर आप भी अपने रिश्ते को हमेशा के लिए बनाएं रखना चाहते हैं तो जूता-चप्पल ना दें.
हैंकरचीफ या घड़ी
अपने पार्टनर को हैंकरचीफ या घड़ी गिफ्ट नहीं देना चाहिए. ऐसा कहा जाता है कि गिफ्ट में ये देते हैं तो आपके बुरे दिनों की शुरुआत हो जाती है. इसलिए भूलकर भी अपने दिन ना बुलाएं और ये गिफ्ट ना दें.
परफ्यूम
परफ्यूम गिफ्ट देना रोमांटिक लग सकता है. लेकिन इसे देना सही नहीं होता है. ऐसा कहा जाता है कि ये रिश्ते में दरार डाल देता है. इस तरह का गिफ्ट देने से पत्नी-पति का रिश्ता खराब हो सकता है.
काली साड़ी
अगर आप अपने पार्टनर को काली साड़ी गिफ्ट देने का विचार कर रहे हैं, तो कृपया करके ऐसा न करें. काले वस्त्रों को सही नहीं माना जाता है. इन्हें देने से घर में समस्याएं आ सकती हैं. इसके अलावा आपके रिश्ते में दरार आ सकती है या रिश्ता से चलाने के लिए ऐसा ना करें.
डूबती हुई जहाज
किसी को कभी भी एक डूबता हुआ जहाज की चित्र या मूर्ति को गिफ्ट नहीं देना चाहिए. ऐसी तस्वीर देने से लड़ाई भी हो सकती है. ऐसी चीजें देने से पार्टनर को भी हानि पहुंच सकती है. बेहतर है कि आप ऐसी चीजें न खरीदें और न किसी को गिफ्ट दें.
ये भी पढ़ें : Valentines Day 2024: वैलेंटाइन डे की कब हुई थी शुरूआत? किस दिन पहली बार मनाया गया था ये खास दिन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)