(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Tips: पति-पत्नी भूलकर भी मुंह से ना निकले ये शब्द, टूट भी सकता है रिश्ता
पार्टनर्स के बीच आपसी असमंजस के कारण रिश्ता धीरे-धीरे फीका होने लगता है.आज हम आपको उन कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर को कभी नहीं कहना चाहिए.
हम सभी जानते हैं कि शादीशुदा जीवन को खुशहाल बनाने के लिए एक-दूसरे से प्रेम से बात करना और अपनी समस्याओं को शेयर करना बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है, लेकिन कई बार पार्टनर्स के बीच आपसी असमंजस के कारण वे धीरे-धीरे अपने रिश्ते को फीका होने लगता है. ऐसे में आज हम आपको उन कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने पार्टनर को कभी नहीं कहना चाहिए.
ऐसा कहा गया है कि रिश्ता बनाना आसान है, लेकिन रिश्ता निभाना बहुत ही कठिन है यह एकदम सही कहा गया है क्योंकि आजकल के समय में थोड़ी चीज होने के बाद भी रिश्ते टूटने लगता हैं. हमें ऐसा नहीं करना चाहिए और हर एक कदम पर अपने पार्टनर का साथ देना चाहिए आज हम आपको कुछ बातें बताएंगे जो आजकल के कपल थोड़ी ही लड़ाई में यह बातों का प्रयोग कर रहे हैं जो की बिल्कुल ही गलत बात है इन बातों को बोलने से आपके पार्टनर को काफी ठोस पहुंच सकती है आईए जानते हैं वह क्या है बातें.
'मुझे तुमसे शादी करके पछता रहा हूँ'
शादी के बारे में पछतावा व्यक्त करना आपके पार्टनर के लिए बहुत दर्दनाक साबित हो सकता है. यह आपके रिश्ते में प्रेम को कम नहीं करेगा ही, बल्कि विश्वास को भी टूटा देगा. ऐसे में पछतावा व्यक्त करने की बजाय आगामी चुनौतियों का सामना साथ में करना बेहतर होता है.
'तुम अपने माता-पिता की तरह हो'
अपने पार्टनर को उनके माता-पिता के साथ तुलना करना आपके रिश्ते के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. ऐसा कहना आपके रिश्ते पर नकारात्मक प्रभाव डालता है. ऐसे में यदि आपको किसी चीज से बुरा लग रहा है, तो सीधे अपने पार्टनर से इस बारे में बात करना महत्वपूर्ण है.
'मैं तुमसे प्यार नहीं करता/करती'
ये शब्द आपके पार्टनर के लिए बहुत कठोर होते हैं और आपके रिश्ते को बर्बाद कर सकते हैं. यदि आपको अपने प्यार पर भी सामान्य संदेह है, तो थेरेपी लें.
ये भी पढ़ें : Relationship: रिलेशनशिप में कब और क्यों देना चाहिए पर्सनल स्पेस, इससे रिश्ता पहले जितना सही होता है?