आज कल लाइव इन रिलेशनशिप में रहना बहुत आम बात हो गई है. कपल्स अगर काम करने के लिए बाहर जाते हैं तो वह लाइव इन रिलेशनशिप में रहना उचित समझते हैं ऐसे में खर्चे बहुत ज्यादा हो जाते हैं इस कारण दोनों को मिलकर खर्च करना होता है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप कैसे इसको मैनेज कर सकते हैं.


खर्च का हिसाब


फिल्में देखकर अपने खुद के सिद्धांत न बनाएं. कभी भावनाओं में बहक कर यह मत बोलें कि कि 'यह हमारे पैसे हैं.' अपने खर्च और आमदनी का ध्यान रखें. इसके साथ ही इसके बारे में एक-दूसरे के साथ खुले रूप से बात करें. ताकि भविष्य में कोई झगड़े न हो. और आपको अपने पैसे का भी हिसाब रहेगा.


बिल शेयर करें


समानता का मतलब है कि लड़के और लड़कियाँ हर मामले में बराबर हैं. ऐसे में पैसों के मामलों को पूरी तरह से अपने साथी पर छोड़ने की गलती न करें और रेस्तरां या यात्रा पर जाते हैं तो बिल को शेयर करें. हमेशा एक ही व्यक्ति को बिल भरने न दें.


बजट वाला गिफ्ट


कहा जाता है कि गिफ्ट का कोई मूल्य नहीं होता. यह भी सच है लेकिन जब खर्च की बात आती है तो गिफ्ट की कीमत आप लोगों के बीच तकरार का कारण बन जाती है. ऐसे में हमेशा उपयोगी बजट उपहार खरीदें. ताकि गिफ्ट काम भी आए और आप दोनों के बीच तकरार ना हो.


बजट बनाकर करें यात्रा


जब भी आप यात्रा पर जाएं, तो एक बजट बनाएं. ताकि आप जानें कि आपके साथी और आपको कितने पैसे खर्च करने हैं, अन्यथा आप यात्रा पर खर्चों पर या वापसी पर झगड़ हो सकती है. 


पैसे मिलते ही वापस दें उधारी


अगर कभी आपको अपने साथी से पैसे मांगने की आवश्यकता हो, तो याद रखें कि आप इन पैसों को सहायता के लिए ले रहे हैं और जैसे ही आपको पैसे मिलेंगे, आप अपने साथी को उन्हें वापस करेंगे. यह आपके साथी के दृष्टिकोण में आपकी सम्मान बढ़ाएगा न केवल आपको भविष्य में झगड़ों से बचाएगा.


ये भी पढ़ें : Relationship Tips: आपके रिश्ते में भी प्यार कम और लड़ाई ज्यादा हो गई है, बस अपनाएं ये बातें लव में बदल जाएगी नफरत