पार्टनर की इन बातों को नजरअंदाज करेंगे तो नहीं टूटेगा रिश्ता, बरसों तक बरकरार रहेगा साथ
सभी का विवाहित जीवन बहुत अलग होता है. यह रिश्ता न केवल कई उतार-चढ़ावों से भरा होता है, बल्कि जीवन साथी के साथ इस बंधन में रहते समय कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है.
![पार्टनर की इन बातों को नजरअंदाज करेंगे तो नहीं टूटेगा रिश्ता, बरसों तक बरकरार रहेगा साथ If you ignore these things about your partner the relationship will not break it will remain together for years पार्टनर की इन बातों को नजरअंदाज करेंगे तो नहीं टूटेगा रिश्ता, बरसों तक बरकरार रहेगा साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/04/e1bcc56d4e765a9290c58bd432b9a7ba1712219948253905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यह सत्य है कि हर किसी का विवाहित जीवन पूरी तरह से विभिन्न होता है. हर किसी का विवाहित जीवन फिल्मों की तरह सुंदर नहीं होता. यह रिश्ता न केवल कई उतार-चढ़ावों से भरा होता है, बल्कि जीवन साथी के साथ इस बंधन में रहते समय कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ता है. यह अलग बात है कि कुछ कपल्स इन समस्याओं के शिकार हो जाते हैं, वहीं बहुत से जानते हैं कि इन्हें कैसे पार किया जाए ताकि खुशहाल जीवन जी सके.
अगर आप और आपका पति भी विवाह समस्याओं का सामना कर रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं, क्योंकि ज्यादातर कपल्स अपने रिश्ते में इन समस्याओं का सामना करते हैं. अगर आप भी इन बातों के थोड़ा नजरअंदाज कर देंगे तो आपका जीवन भी सही हो जाएगा और रिश्ता कभी नहीं टूटेगा.
अलग धर्म की ना करें चर्चा
बेशक, हर व्यक्ति अलग होता है. हर किसी का सोचने का तरीका पूरी तरह से अलग होता है. ऐसे में रिश्तों में मतभेद बहुत ही सामान्य होते हैं. विशेषकर अगर पति किसी अलग धर्म से हो और पत्नी किसी अलग धर्म से हो, तो विश्वास और मूल्यों में मतभेद स्वतंत्र रूप से उत्पन्न होते हैं. इस तरह के संदर्भ में आप दोनों साथ में इस संबंध में आगे बढ़ें और इसे नजरअंदाज करें.
स्वार्थी होना रिश्ते में कड़वाहट
पति और पत्नी के बीच का रिश्ता बराबरी का होता है. इसमें किसी एक का भी स्वार्थी होना रिश्ते में कड़वाहट पैदा कर सकता है. इस से निपटने का बेस्ट तरीका एक-दूसरे के नजरिए को समझना है. अपने ही हित के अलावा, दूसरों के हित को समझने का प्रयास करें, तभी आप एक खुशहाल जीवन जी सकते हैं.
एक-दूसरे को बदलने की कोशिश
जिस व्यक्ति से आप प्यार करते हैं, उसे वैसे ही स्वीकार करें, जैसा वो है, लेकिन कुछ लोग इस बात को नहीं समझते. वह अपनी सुविधा के अनुसार अपने पार्टनर को बदलने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन याद रखें आप जितना अपने साथी को बदलने की कोशिश करेंगे, वह उतना ही इसका खिलाफ रहेगा. इससे न केवल आप दोनों के बीच परेशानी शुरू हो जाएगी बल्कि रिश्ते में पहले जैसी बात भी नहीं रहेगी.
ईर्ष्या करना
तनाव और ईर्ष्या वैवाहिक जीवन में आने वाली समस्याओं के प्रमुख कारण हैं. ऐसा इसलिए क्योकि कपल के बीच पैसों और परिवार और पेशे को लेकर न चाहते हुए भी तनाव पैदा हो ही जाता है. वहीं ईर्ष्या भी शादीशुदा रिश्ते को बिगाड़ सकती है. जरूरत से ज्यादा ईर्ष्यालु जीवनसाथी के साथ रहना चुनौतीपूर्ण हो सकता है. एक हद तक तो यह सब ठीक है, लेकिन जब ईर्ष्या ज्यादा हो जाए, तो रिश्ते में न चाहते हुए भी तनाव आ ही जाता है. इस तनाव को दूर करने के लिए इसे मैनेज करना सीखें. अगर आप दोनों मिलकर इस समस्या को हल नहीं कर पा रहे हैं, तो एक्सपर्ट्स की मदद जरूर ले लें.
ये भी पढ़ें : तलाक लेने की तीसरी सबसे बड़ी वजह हैं खर्राटे, कहीं आप भी तो नहीं अपने पार्टनर की इस आदत से परेशान?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)