Age Gap Relationship Problems : इंग्लिश में एक कहावत है 'Age is just a number’...मतलब उम्र एक आंकड़ा भर है. जब कुछ नया सीखना या करना है तब तो ये बात पूरी तरह सही बैठती है लेकिन रिश्तों में ये फिलॉसफी कहीं नहीं चलती है. रिलेशनशिप में इसका असर वर्तमान और भविष्य दोनों पर पड़ता है. इसे  बॉलीवुड एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना के रिश्ते से आसानी से समझा जा सकता है.


डिंपल कपाड़िया की शादी सिर्फ 15 साल की उम्र में राजेश खन्ना से हो गई थी. दोनों की उम्र में 15 साल का अंतर था. कुछ समय पहले डिंपल कपाड़िया ने FICCI की लेडीज ऑर्गनाइजेशन के एक इवेंट में इसका जिक्र करते हुए कहा- 'शादी के बाद मैं गूंगी थी. मिसेज राजेश खन्ना होना ही मेरी लाइफ का बेस्ट रोल था.' उन्होंने बताया कि शादी से पहले उन्हें लगता था कि उनकी लाइफ भी फिल्मों जैसी होगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. मैं इतनी छोटी थी कि तब समझ नहीं आया लेकिन बाद में इसकी वजह से उन्हें अलग होना पड़ा.


हालांकि, दोनों ने कभी डिवोर्स नहीं लिया लेकिन सवाल ये है कि क्या पार्टनर के बीच उम्र का अंतर रिश्ते पर नकारात्मक असर डाल सकता है. आइए समझते हैं...




उम्र का फासला बिगाड़ सकता है रिश्ता




ऑस्ट्रेलिया की डीकन यूनिवर्सिटी की रिसर्च के मुताबिक, कपल्स की उम्र में अंतर रिश्ते पर नकारात्मक असर डालता है. उनकी उम्र का अंतर सोच में भी अंतर लाती है, जिससे उनके बीच टकराव बढ़ता है, रिश्ता कमजोर होता चला जाता है और कई बार तो टूट भी जाता है.




उम्र के अंतर वाले रिश्तों को निभाना कठिन क्यों है




1. अगल-अलग उम्र की प्रॉयरिटीज




एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अलग-अलग उम्र के पार्टनर की प्राथमिकताएं, लक्ष्य और सोच अक्सर अलग-अलग होते हैं, जो उनके सामने समस्याएं लाते हैं. कम उम्र में ज्यादातर लो अपने करियर और ग्रोथ पर फोकस्ड हो सकते हैं, जबकि ज्यादा उम्र वाले लॉन्ग टर्म प्लानिंग पर अपना ध्यान लगा सकते हैं. जिससे रिश्ते में गलतफहमियां बढ़ती हैं.




2.  लाइफस्टाइल में अंतर




पार्टनर्स के बीच एज गैप उनकी लाइफस्टाइल में भी अंतर ला सकता है. जैसे- कम उम्र वाला पार्टनर ज्यादा एनर्जेटिक  हो सकता है, जबकि ज्यादा उम्र वाला कम. उनके खाने-पीने, सोने-जागने या रुटीन में अंतर हो सकता है.




3. सामाजिक दबाव




उम्र में अंतर वाले कपल्स के रिश्तों को लेकर समाज में अक्सर नकारात्मक धारणाएं देखने को मिलती है, जिसका दबाव रिश्ते पर देखने को मिलता है. आसपास के ताने और सामाजिक दवाब से रिश्ते में टकराव आ सकता है.




4. रिश्ते की गहराई पर असर 




जब पार्टनर के बीच उम्र का फासला होता है तो इसका असर उनके रिश्ते की गहराई पर भी पड़ सकता है. एक पार्टनर दूसरे के साथ कई बार ज्यादा गहरा जुड़ाव नहीं कर सकता है. जिसकी वजह से उनके बीच दूरियां बढ़ती हैं.




5. हेल्थ प्रॉब्लम्स




पार्टनर के बीच एज गैप होने से ज्यादा होने से हेल्थ प्रॉब्लम्स भी हो सकती है. जैसे- उम्र की वजह से अगर एक पार्टनर ज्यादा खर्राटे लेता है तो दूसरे को इससे परेशानी हो सकता है. इससे एक दूसरे की दिक्कतें समझने में कठिनाई आती है और रिश्ते में दूरियां बढ़ सकती हैं.




6.फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स और भविष्य की चिंता




उम्र के अंतर से फाइनेंशियल प्रॉब्लम्स आ सकती हैं. एक पार्टनर की इनकम दूसरे की तुलना में कम या ज्यादा हो सकती है. इससे भविष्य की चिंता भी परेशान कर सकती है. जैसे- एक पार्टनर जल्दी रिटायर होगा तो इसकी भी चिंता बढ़ सकती है.



Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक