हर कोई अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल बनाना चाहता है. लेकिन छोटे- छोटे झगड़े और कुछ नोक झोंक कब बड़ा मोड़ ले लें. पता नहीं चलता है, ऐसे में बात बहुत बड़ी बन जाती है. लेकिन अगर आप अपने रिश्ते को टूटने से बचना चाहते हैं और इसे मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आपको अपने जीवन में जया किशोरी के बताएं, इन टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए.


फॉलो करें जया किशोरी के बताए टिप्स


आज हम आपको जया किशोरी के बताएं 5 टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप खुशहाल शादीशुदा जिंदगी जी सकते हैं. अगर आपकी मैरिड लाइफ में कुछ न कुछ झगड़े चलते रहते हैं, तो इसे सुलझाने के लिए आप सबसे पहले मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी के बताए इन टिप्स को फॉलो करना शुरु कर दें, इससे आप खुद अपनी जिंदगी में होने वाले बदलाव को महसूस करेंगे.


बेवजह अपने पार्टनर पर न करें शक


आप इन टिप्स की मदद से अपनी मैरिड लाइफ को बेहतर बना सकते हैं. जया किशोरी का कहना है कि किसी भी शादीशुदा कपल को बेवजह अपने पार्टनर पर शक नहीं करना चाहिए. अगर आपको डाउट लगता है, तो आप सीधे जाकर अपने पार्टनर से बात कर सकते हैं. यह बेहतर विकल्प हो सकता है.


किसी और से न लें सलाह


यही नहीं जया किशोरी का कहना है, कि आपको अपनी शादीशुदा जिंदगी को खुशहाल रखने के लिए अपनी जिंदगी के बारे में किसी और से सलाह नहीं लेना चाहिए. अगर आप सलाह लेते हैं, तो इससे आपके रिश्ते में खटास पैदा हो सकती है.


किसी तीसरे की बात में आने से बचें


जया किशोरी के मुताबिक आपको किसी तीसरे की बात में आकर अपने पार्टनर से लड़ाई नहीं करना चाहिए. अगर आप किसी तीसरे की बात में आकर अपने पार्टनर से लड़ाई करते हैं, तो इससे आपका रिश्ता टूट सकता है.


ससुराल वालों की बुराई न करें


इसके अलावा महिलाओं को अपने पति या अपने ससुराल वालों की बुराई अपने मायके वालों और दूसरे रिश्तेदारों से भूलकर भी नहीं करना चाहिए. अगर वह ऐसा करती है, तो इससे भी शादीशुदा जिंदगी पर बुरा असर पड़ सकता है.


पार्टनर की कमियों को न करें शेयर


जया किशोरी के अनुसार शादी के बाद आपको अपने पार्टनर की कमियों को बाहर रिश्तेदारों, पड़ोसियों या किसी अन्य व्यक्ति से नहीं करनी चाहिए. इससे आपके रिश्ते पर बुरा असर पड़ सकता है. जया किशोरी की बताई ये सभी टिप्स को अगर आप अपनी लाइफ में फॉलो कर लेते हैं, तो आपकी शादीशुदा जिंदगी बेहतर बनेगी और आप दोनों के बीच हो रहे लड़ाई झगड़े कम होंगे.


यह भी पढ़ें: Relationship Tips: नई बहू को ससुराल में कंफर्टेबल फील कराना चाहते हैं, तो इन चार टिप्स को जरूर फॉलो करें