अपमान होने पर सामने वाले को ऐसे दिलाएं गलती का अहसास, यकीन मानिए कोई नहीं पहुंचा पाएगा सम्मान को ठेस
कभी-कभी ऐसा होता होगा कि किसी ने आपका अपमान किया हो लेकिन आप कुछ कह नहीं पाए. आज हम आपको बताएंगे कि कोई आपका अपमान करें तो आपको कैसे जवाब देना है.
कभी-कभी ऐसा होता होगा कि किसी ने आपका अपमान किया हो लेकिन आप कुछ कह नहीं पाए. हालांकि कुछ समय बाद, आप समझ लेते हैं कि आपको क्या बोलना चाहिए था लेकिन तब तक देर हो जाती है. जब कोई व्यक्ति बुरे ढंग से व्यवहार करता है तो कुछ समय तक हमारे दिमाग में वो ही वो घूमता रहता है. आज हम आपको बताएंगे कुछ शब्द जिनका अर्थ काफी बड़ा है लेकिन शब्द छोटा है. ये ऐसे शब्द है तो हजार शब्दों के जितने बड़े है. ये शब्द आप तब बोल सकते हैं जब कोई अपनी सीमा पार करें और आपको बुरा लें. ये ऐसे शब्द है जिनको बोल आपको बुरा भी नहीं लगेगा कि मैनें क्या बोल दिया लेकिन सामने वाला जरूर समझ जाएगा.
फाउल
जैसे की खेल में होता है वैसे ही आपको इस शब्द को रिश्ते में भी उपयोग करना चाहिए. अगर आपका ब्वॉयफ्रेंड है और आप कहीं जाते तो आप दूसरों के सामने अपने ब्वॉयफ्रेंड को कुछ नहीं बोल पाते हैं लेकिन अगर वो किसी चीज में सीमा पार कर रहा हो तो आप बोल सकते हैं कि फाउल. ऐसे में वो समझ जाएगा.
धन्यवाद पर ये अनचाही सलाह की जरूरत नहीं
कई लोग अक्सर कपड़ों, दोस्तों और खाने पर टिप्पणियां करते हैं. उनको हंसकर जवाब दें और बोले धन्यवाद और आपके अनचाहे सलाह की जरूरत नहीं है. ये बात उन्हें चौंका देगी और उन्हें अहसास होगा कि उनकी इरादे अच्छे थे, लेकिन यह आवश्यक नहीं था. वे भविष्य में इसे ध्यान में रखेंगे. वे आपको अपमानित नहीं करेंगे और आप भी अपने आप के साथ आरामदायक रहेंगे.
आप ठीक तो हैं
अगर किसी ने आपको ऐसी बात बोली है जिससे आपको दुख हो तो इस वाक्य को सुनकर, वह आपकी तरफ अजीब से तो देखेगा लेकिन उसकी प्रतिक्रिया सकारात्मक होगी. दोबारा वो कुछ बोलने से पहले दस बार सोचेगा और आपकी तरफ देखने से पहले भी.
ये भी पढ़ें : रिश्तों में अक्सर झगड़े क्यों होते हैं? जानें क्या है इसका समाधान