शादी के बाद नई दुल्हन के लिए अपने पति का घर शुरुआत में नया-नया होता है. जब एक लड़की अपना घर छोड़कर दूसरे घर जाती है, तो उसका असहज होना एक सामान्य बात है. ऐसे में घर परिवार वालों को अपनी बहू के साथ ऐसा व्यवहार करना चाहिए, जिससे वह कंफर्टेबल महसूस करें.


अगर आप भी नई नवेली बहू को आते से खुश करना चाहते हैं और यह चाहते हैं कि वह कंफर्टेबल महसूस करें, तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें फॉलो कर आप अपनी नई बहू को घर में कंफर्टेबल महसूस करा सकते हैं. 


पुराने रीति रिवाज को छोड़े


अगर आप चाहते हैं कि आपकी बहू इस घर में घुल मिल जाए, तो आपको पुराने रीति रिवाज और पुराने समय में चली आ रही सास बहू वाली सोच को बदलना होगा. इससे नई बहू आपके घर में अपने आप को बेटी जैसा महसूस करेगी. इसके अलावा आपको नई बहू की उम्मीदों को जानने की कोशिश करना चाहिए. अगर आपकी सास ने आपके साथ बुरा व्यवहार किया है, तो आपको उस प्रथा को आगे नहीं बढ़ना चाहिए. बल्कि अपनी बहू को वह सभी खुशी देना चाहिए, जो आपको आपकी सास ने नहीं दी है. 


अपनी सोच को बदलें


लड़के की मां अपनी होने वाली नई बहू से ऐसी कई उम्मीद करती है, जो उन्हें नहीं करना चाहिए. जैसे हर सास चाहती है, कि उसकी बहू काम में एकदम परफेक्ट हो. यही नहीं सास चाहती है, कि उसकी बहू काम के साथ पढ़ाई, नॉलेज और दूसरी चीजों में भी एक्सपर्ट हो. ऐसे में आपको इस सोच को बदलना होगा. क्योंकि हर इंसान एक जैसा नहीं होता है, किसी न किसी इंसान में कोई ना कोई कमी रह जाती है. अगर आप उसे अपने हाल पर छोड़ देंगे, तो आपका रिश्ता और मजबूत बन सकता है.


दोस्त की तरह व्यवहार करें 


घर पर आई नई बहू के साथ सास को एकदम दोस्त की तरह व्यवहार करना चाहिए. उन्हें हर छोटी बड़ी बातों को एक दूसरे से शेयर करना चाहिए. इससे कम्युनिकेशन गैप नहीं होती है और गलतफहमियों से दोनों बचे रहते हैं. 


आप अपनी बहू के हर काम में तारीफ करें अगर वह गलत है, तो भी आप उसे प्यार से समझा कर आगे ठीक करने के लिए कहें. अगर आप ऐसा करते हैं, तो उसे अपनापन महसूस होगा और वह नए घर में अच्छी तरह घुल मिल पाएगी. इन सभी टिप्स को फॉलो कर आप नई बहू को अपने घर में कंफर्टेबल महसूस करा सकते हैं.


यह भी पढ़ें: Healthy Relationship: हेल्दी रिश्ते के लिए फॉलो करें ये चार आसान टिप्स, मजबूत बनेगा आपका भी रिश्ता