(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Relationship Tips: लाइफ पार्टनर चुनते समय ये गलतियां कर बैठते हैं अरेंज मैरिज वाले लोग, लव मैरिज वाले भी रखें ध्यान
अरेंज मैरिज में परिवार का सहयोग लड़के और लड़की के तुलना में अधिक होता है.अक्सर लोग अरेंज मैरिज में जीवन साथी का चयन करते समय कुछ गलतियां करते हैं. आइए जानते हैं क्या है वो.
अरेंज मैरिज में एक अच्छे जीवन साथी का चयन करना एक बहुत ही कठिन काम है क्योंकि यह आपके पूरे जीवन को प्रभावित करता है. अरेंज मैरिज में परिवार का सहयोग लड़के और लड़की के तुलना में अधिक होता है. भारत में यह अक्सर देखा जाता है कि लड़के को लड़की पसंद है या नहीं इससे ज्यादा परिवार देखता है कि लड़की परिवार को पसंद है कि नहीं. सही जीवन साथी से मिलने से आपका पूरा जीवन बदल जाता है और आप खुश रहते हैं, लेकिन अक्सर लोग अरेंज मैरिज में जीवन साथी का चयन करते समय कुछ गलतियां करते हैं.
कंपैटिबिलिटी को अनदेखा करना
अरेंज मैरिज में लोग अक्सर कंपैटिबिलिटी के अलावा अन्य चीजों पर प्राथमिकता देते हैं जैसे परिवार की कैसा है, सामाजिक स्थिति क्या है, परिवार की आर्थिक स्थिति कैसी है. ये सब चीजें देखना महत्वपूर्ण है लेकिन आप भावनात्मक और जीवनशैली की कंपैटिबिलिटी को नजरअंदाज नहीं कर सकते क्योंकि ये चीजें भविष्य में कई चुनौतियों का कारण बन सकती हैं.
अपनी प्राथमिकताओं को नजरअंदाज करना
अक्सर लोग परिवार के दबाव के कारण अपनी प्राथमिकताओं और इच्छाओं को नजरअंदाज कर देते हैं. इस तरह की स्थिति में, यह महत्वपूर्ण है कि जीवन साथी का चयन करने से पहले आप अपने परिवार को अपनी प्राथमिकताओं और इच्छाओं के बारे में पहले से बता दें, ताकि वे आपकी इन चीजों को ध्यान में रखें जब आपके लिए एक जीवन साथी ढूंढ़ रहे हों.
तेजी से निर्णय लेना
अक्सर लोग एक-दूसरे को समझे बिना तेजी से निर्णय लेते हैं. अक्सर परिवार या बाहरी लोगों से लड़के या लड़की पर बहुत दबाव होता है कि वे एक रिश्ते में प्रवेश करें. यदि आप अपने अरेंज मैरिज को सफल बनाना चाहते हैं तो यह महत्वपूर्ण है कि आप एक-दूसरे को बहुत अच्छे से जानें और बात करें.
बात नहीं करना
अक्सर देखा जाता है कि दो परिवार एक लड़के और लड़की के बीच रिश्ते को पक्का करते हैं तो उस समय उन दोनों के बीच कोई बातचीत नहीं होती है. अक्सर देखा जाता है कि लड़का और लड़की को शादी से पहले एक दूसरे से बात करने की अनुमति नहीं दी जाती है. या कभी-कभी वे अपनी इच्छा के अनुसार एक दूसरे से बात नहीं करते. ऐसा करके आपको भविष्य में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें : Relationship Tips: आपके साथ रिलेशनशिप में खुश नहीं है आपका पार्टनर? दिखे ये संकेत तो हो जाएगा साफ