देवर और भाभी के बीच का रिश्ता बहुत खास होता है, लेकिन कई बार छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों के बीच में नोकझोंक होती रहती है. ये नोक झोंक कब बड़ी बन जाती है पता नहीं चलता है. ऐसे में दोनों के रिश्तों में दरार आने लगती है.


अगर आप इन लड़ाईयों से बचना चाहती हैं, तो कुछ आसान टिप्स को फॉलो कर सकती हैं. सबसे पहले जब भी आपकी लड़ाई आपके देवर से हो, उसके थोड़ी देर बाद ही आप फिर से दोस्ती का हाथ बड़ा कर रिश्ते को ठीक कर सकती हैं.


बचपन से जुड़ी बाते करें


जब भी आप अपने देवर के पास बैठे, तो आप अपने पति और देवर के बचपन के बारे में कुछ चीज पूछ सकते हैं. इससे आपका देवर बचपन को याद करने लगेगा, आप बातों ही बातों में कुछ एक्साइटमेंट दिखाते हुए सवाल भी कर सकते हैं. इससे आप दोनों का रिश्ता मजबूत बनेगा और आप आपस में थोड़ा समय बिताने लगेंगे.


देवर के सामने पति से लड़ाई


अगर आप रोजाना देवर के सामने अपने पति से लड़ाई करती है, तो इससे देवर को बुरा लग सकता है और वह धीरे-धीरे आप से दूरी बनाने लगेगा, क्योंकि भाई बहन का रिश्ता बहुत ज्यादा मजबूत होता है. ऐसे में अगर आप देवर के सामने अपने पति पर गुस्सा करेंगी, तो देवर और आपका रिश्ता कमजोर पड़ सकता है.


गलतफहमियों से बचे


कई बार देवर और भाभी के बीच में कुछ गलतफहमियां होने लगती है, जिससे भी उनका रिश्ता कमजोर पड़ने लगता है. ऐसे में आप दोनों शांति से एक दूसरे के साथ कुछ समय बताएं और अपनी हर बात शेयर करें, जो आपको जायज लगे.


जरूरत से ज्यादा रोक-टोक


कई बार महिलाएं अपने देवर पर जरूरत से ज्यादा रोक-टोक लगने लगती है, उन्हें देर रात तक आने पर टोंक देती है और घर में देवर के सामने कुछ रूल्स रेगुलेशन लेकर आ जाती है. इससे देवर को बुरा लग सकता है. ऐसे में आप अगर किसी चीज को लेकर अपने देवर को समझाना चाहती है, तो आराम से वक्त निकाल कर अपने देवर के साथ बैठ कर शांति से उन्हें किसी चीज के बारे में समझाएं, क्योंकि रोक-टोक करने से आप दोनों का रिश्ता कमजोर पड़ सकता है.


आपस में बांटे काम


कई बार महिलाएं हर छोटे-छोटे काम के लिए अपने देवर को भेज देती है, ऐसे में देवर को बुरा लग सकता है. इसलिए कोशिश करें कुछ काम आप खुद से करें और कुछ आप अपने पति और देवर को दें.  सारा काम देवर को देने से आप दोनों के बीच में खटास पड़ सकती है. इन सभी टिप्स को फॉलो कर आप अपने देवर के साथ अच्छे रिश्ते बना सकती हैं.


यह भी पढ़ें:  Relationship Tips: पार्टनर से है शिकायत तो इस तरीके से रखें अपनी बात, नहीं पड़ेगी रिश्ते में दरार