लड़कियों के दिमाग में हमेशा नए-नए खयाल आते हैं. ऐसे में कुछ लड़कियों के मन में एक सवाल चलता है कि अगर कोई लड़का किसी लड़की को पसंद करता है, तो इस चीज का पता कैसे लगाया जा सकता है?, अगर आप भी इस चीज को लेकर परेशान रहती हैं, तो यह खबर आपके लिए है. आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताएंगे, जिनकी मदद से आप आसानी से पता कर सकती हैं कि सामने वाला लड़का आपको पसंद करता है या नहीं. आइए जानते हैं उन संकेत के बारे में.


बॉडी लैंग्वेज से लगाएं पता


कोई लड़का आपको पसंद करता है या नहीं इस बात का पता आप उस लड़के की बॉडी लैंग्वेज से लगा सकती हैं. अगर वह आपकी तरफ झुक कर बात करता है, आंखों में आंखें डालकर बात करता है, आपके पास बैठने की कोशिश करता है, आपके बालों या कपड़ों पर हाथ लगाता है या फिर आपके नजदीक आने की कोशिश करता है, तो इसका मतलब है कि वह आपको पसंद करने लगा है.


बातचीत से पता लगाएं


इसके अलावा उसकी बातचीत से भी आप पता लगा सकती हैं. अगर आपकी बातों में वह लड़का दिलचस्पी लेने लगा है, मजाक-मजाक में आपको छेड़ता है, जरूरत से ज्यादा आपकी तारीफ करता है और आपसे बार-बार बात करने की कोशिश करता है, तो इस बातचीत से आप पता लगा सकते हैं कि वह आपको पसंद करता है या नहीं.


सोशल मीडिया पर कनेक्शन


अगर लड़का हर जगह आपको फॉलो करता है, जैसे सोशल मीडिया पोस्ट पर कई बार लाइक कमेंट करता है या फिर आपकी फोटो को अपने फोन की गैलरी में सेव कर रखता है और अपने सभी दोस्तों को आपके बारे में बताता है, तो इसका मतलब है कि वह आपको पसंद करने लगा है.


व्यवहार से लगाएं पता


यही नहीं आप लड़के के व्यवहार से पता लगा सकती हैं. अगर वह हर बार आपकी मदद के लिए तैयार रहता है या आपको छोटे-छोटे गिफ्ट देता रहता है. आपके साथ घूमना पसंद करता है और आपके परिवार वालों से मिलकर उनके बारे में हाल-चाल पूछता है.


लड़की की चिंता करना


यही नहीं आपकी तबीयत का हमेशा ध्यान रखना और किसी फंक्शन में आपकी उपस्थित ना होने से घबरा जाता है, तो इससे आप समझ सकती हैं कि वह आपको पसंद करने लगा है. अगर यह सारी चीज आपके साथ होती है, तो इसका मतलब है कि लड़का आपको पसंद करने लगा है.


यह भी पढ़ें: Strong Relationship Tips: हनीमून पर जाते ही पति-पत्नी को करने चाहिए ये पांच काम, इससे मजबूत बनेगा आपका रिश्ता